बठिंडा। भगता में चुनाव प्रचार के दौरान वीरवार को पीपुल्स पार्टी ऑफ पंजाब (पीपीपी) के नेता लक्खा सिदाना पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। इस हमले में वे तो बच गए, लेकिन उनके ड्राइवर जस्सा सिंह की मौत हो गई। सिदाना के पैर में गोली लगी है। उनको बठिंडा के आदेश अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। उनसे साथी राजविंदर सिंह की हालत गंभीर बताई जाती है। राजविंदर को लुधियाना रेफर किया गया है।
जिला परिषद व ब्लाक समिति चुनाव लड़ रहे पार्टी प्रत्याशी का प्रचार करने के लिए सिदाना आज भगता इलाके में पहुंचे थे। हमलावर कौन थे, इसका पता नहीं चला है। पंजाब के पूर्व वित्तमंत्री और मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के भतीजे मनप्रीत सिंह बादल पीपीपी के अध्यक्ष हैं।