लखीसराय। लखीसराय-बडहिया एनएच – 80 पर डीएवी पब्लिक स्कूल के पास बीबीएम ईंट भट्टे पर शुक्रवार की देर रात को अपराधियों ने मुंशी तथा दो मजदूरों की धारदार हथियार से गला रेत कर नृशंस हत्या कर दी। बाद में उन्होंने मृतकों के शरीर के टुकडे-टुकडे कर दिए। मृतकों में मुंशी दशरथ साव तथा मजदूर जोगी मंडल की पहचान कर ली गई है। एक अन्य मजदूर की पहचान नहीं हो पाई है।
पुलिस चिमनी मालिक परमेश्वर साव को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। घटना को लेकर ग्रामीणों ने शनिवार को सबेरे एनएच 80 को जाम कर दिया। इस कारण लखीसराय-पटना राष्ट्रीय राजमार्ग पर घंटों यातायात ठप रहा। उग्र ग्रामीणों ने घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस के साथ धक्का-मुक्की भी की। घटना के कारणों का पता नही चल पाया है।