जयपुर। देष के चार राज्यों के कम आमदनी वाले ग्रामीण परिवारों के अध्ययन एवं अनुसंधान के आधार पर फाइनेंषियल टूल बॉक्स विकसित किया गया है। इस टूल बॉक्स से होने वाले फायदों पर चर्चा के लिए नौ मई को जयपुर मंे कार्यषाला आयोजित की जाएगी। सेंटर फॉर माइक्रो फाइनेंस की ओर से जर्मन डवलपमेंट कॉपरेषन के सहयोग से आयोजित होने वाली इस कार्यषाला में राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेष एवं जम्मू काष्मीर आदि राज्यों के प्रतिनिधि भाग लेंगे। इनमें एनजीओ, वित्तीय सेवा प्रदाता बैंक, माइक्रो फाइनेंस संस्थान, कॉपरेटिव, बीमा संस्थान, अनुसंधानकर्ता, नीति निर्धारक, नाबार्ड, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया, आजीविका से जुडी संस्थाएं तथा केंद्रीय विष्वविधालय आदि के प्रतिनिधि षामिल हैं।
समाज के सभी वर्गों तक वित्त की पहुंच सुलभ कराके गरीबी दूर करने एवं समावेषी आर्थिक विकास के लिए विकसित किए गए फाइनेंषियल टूल बॉक्स के तहत समझने, सहयोग एवं क्रियान्वयन की रणनीति तैयार की गई है। इस रणनीति को तैयार करने के लिए जीआईजेड की ओर से भारत के चार राज्यों राजस्थान, उत्तराखंड, उडीसा एवं कर्नाटक के कम आय वाले ग्रामीण परिवारों का व्यापक सर्वेक्षण किया गया है। इस अध्ययन रिपोर्ट को इसी साल तेरह मार्च को मुंबई में नाबार्ड के चेयरमैन डॉ एचके भानवाला एवं रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के कार्यकारी निदेषक डॉ दीपाली पंत जोषी ने जारी किया था। फाइनेंषियल टूल बॉक्स को अधिक व्यापक बनाकर प्रचलित करने के लिए पूरे देष में स्थानीय व प्रादेषिक संगठनों के साथ मिलकर नेषनल रोड षो आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में बैंगलूरू, पूना, लखनउ, गोहाटी, भुवनेष्वर व जयपुर में कार्यषालाएं आयोजित की जा रही हैं।
जयपुर में टोंक रोड स्थित होटल रेडिसन ब्लू में षुक्रवार को होने वाली कार्यषाला में प्रख्यात अर्थषास्त्री पदमभूषण प्रो वीएस व्यास मुख्य वक्ता के रूप में चर्चा की षुरूआत करेंगे। समूह चर्चा में जीआईजेड की कार्यक्रम सलाहकार श्रीमती जोना बीकल वित क्षमता की अवधारणा पर अपने अनुभव साझा करेंगी। प्रारंभ में सेंटर फॉर माइक्रो फाइनेंस के कार्यकारी निदेषक यतेष यादव स्वागत भाषण देंगे। चर्चा में मुख्य रूप से राजस्थान आजीविका विकास निगम के अध्यक्ष पूर्व मुख्य सचिव एमएल मेहता, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय निदेषक सत्येन डेविड, राज्य सरकार के ग्रामीण विकास सचिव राजीवसिंह ठाकुर आदि भाग लेंगे। कार्यषाला के दौरान विभिन्न सत्रों में चर्चा के साथ टूल किट का प्रदर्षन किया जाएगा।
कल्याणसिंह कोठारी
मीडिया सलाहकार