बिना किसी अतिरिक्त चार्ज के फ्री फेसबुक और व्हाटएप्प
जयपुर। भारत के अग्रणी इनोवेटिव मोबाइल सेवा प्रदाताओं में से एक एयरसेल ने आज राजस्थान में इनोवेटिव इंटरनेट सेवाएं प्रदान करने की घोषणा की। कंपनी ने प्रीपैड तथा पोस्टपैड दोनो तरह के ग्राहको के लिए पॅाकेट फ्रेण्डली 3 जी डाटा टैरिफ पैक्स के साथ राज्य में अपनी 3 जी सेवाएं आरंभ की है। इसके अतिरिक्त, कंपनी शीघ्र ही एक नई टीवीसी आरंभ करने जा रही है जिसमें इसमें अपनी इनोवेटिव डाटा सेवाओं को उजागर किया गया है। इस नई टीवीसी का सार एयरसेल इंटरनेट के साथ अपने ग्राहको के जीवन में एक्स्ट्रा लाना है। इस नई टीवीसी के साथ एयरसेल ने अपने नए और मौजूदा ग्राहकों के लिए पूरे भारत में अॅाल पॉकेट इंटरनेट पैक्स पर फ्री फेसबुक और व्हाटएप्प प्रस्तुत कर उन्हें चौबीसो घण्टे सोशल मिडिया से जुडे रहने की आजादी प्रदान की हैं।
नई घोषणाओं के बारे मेें चर्चा करते हुए एयरसेल के रीजनल बिजनेस हेड वेस्ट हरीश शर्मा ने कहा कि ”स्मार्टफोन और डाटा पेनेटे्रशन में अभूतपूर्व वृद्धि के साथ ग्राहक तेजी से विकसित हो रहा है और सर्वोत्तम प्रोद्योगिकी तथा किफायती प्लान्स की मांग कर रहा है। राजस्थान में 3 जी डाटा सर्विसेज सभी आयवर्ग के लिए उपयुक्त विभिन्न तरह के टेलरमेड 3 जी प्लान्स के माध्यम से निर्बाध ब्राउजिंग प्रस्तुत करते हुए एयरसेल वास्तव में आनंदित है।
नया अभियान – दिलों को लाए एक्स्ट्रा पास एयरसेल द्वारा अपने इनोवेटिव उत्पादों और सेवाओं के माध्यम से साधारण को असाधारण में बदलकर एक्स्ट्रा प्रदान करने के लिए एयरसेल की ब्राण्ड पोजिशनिंग के अनुरूप है। विभिन्न सोशल नेटवर्किंग प्लेटफार्म के माध्यम से युुवाओं के चौबीसो घण्टे जुडे रहने की इच्छा पर कार्य करते हुए एयरसेल के सुपेरियर 3जी नेटवर्क पर एयरसेल खास तौर पर फेसबुक और व्हाटएप्प के लिए एक्स्ट्रा डाटा प्रदान कर अपने ग्राहकों को हमेशा सामाजिक रूप से जुडे रहने के लिए अधिकार सम्पन्न बना रहा है।
3जी डाटा सेवाओं को एक्टिवेट करने के लिए ग्राहकों को केवल रिचार्ज करना होगा या बेस्ट वेल्यू फार मनी उत्पादों तथा सेवाओं की व्यापक श्रंखला में से उचित प्लान चुनना होगा । एयरसेल राजस्थान इंटरनेट नेटवर्क पर निर्बाध डाटा सेवाआं का आनंद उठाने के लिए प्रीपैड ग्राहकों को 105 रूपए से रिचार्ज करवाने की जरूरत होगी । इससे ग्राहक 6 माह की वैधता अवधि के साथ 800 एमबी डाटा प्राप्त करने का लाभ हासिल कर सकेंगे और वैधता अवधि के अंदर रिचार्ज करवाने पर उपयोग में न लाए गए शेष डाटा को आगे बढा सकेंगे। इसके अतिरिक्त एयरसेल ने सभी प्रीपैड ग्राहकों की आवश्यकताओं के उपयुक्त 3जी डाटा की एक बकैट प्रस्तुत की है। पोस्टपैड ग्राहक 399 रूपए तथा 799 रूपए का पैक अपनाकर आकर्षक वाइस कॉलिंग प्लांस के साथ 1 जीबी या 2 जीबी डाटा का लाभ उठा सकते हैं।
3 जी रिचार्जो के अतिरिक्त ग्राहकों को बिना किसी अतिरिक्त चार्ज के दो महिनों के लिए 100 एमबी प्रतिमाह फ्री फेसबुक तथा व्हाटएप्प प्राप्त करेंगे । जबकि मौजूदा 2जी तथा 3 जी ग्राहको को सभी पॉकेट इंटरनेट रिचार्जों पर 10 एमबी प्रतिदिन का अतिरिक्त फेसबुक तथा व्हाटएप्प यूसेज का लाभ मिलेगा । ग्राहकों को फेसबुक तथा व्हाटएप्प यूसेज के लिए स्पेशल सोशल नेटवर्किंंग टैरिफ प्लान्स का लाभ उठाने का विकल्प भी प्रदान किया गया है। ग्राहक अपनी सामाजिक आवश्यकताओं के आधार पर 28 दिनों की वैधता के साथ 26 रूपए का स्पेशल सोशल पीआई पैक भी खरीद सकते हैं।
http://news4rajasthan.com/