जोधपुर सांसद ने किया फलसूंड क्षेत्र का दौरा

falsund newsफलसूंड (जी. जोधा) जोधपुर सांसद गजेन्द्रसिंह शेखावत ने बुधवार को फलसूंड क्षेत्र का दौरा कर जन समस्याएं सुनी| उन्होने समस्याओं का उचित समाधान करने का आश्वासन दिया साथ ही कई सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए आमजन को इन योजनाओं के बारे में जागृत करने का आह्वान किया| उनके साथ मदनसिंह राजमथाई व कई कार्यकर्ता उपस्थित थे|

error: Content is protected !!