
फ़िरोज़ खान बारां, ( राजस्थान ) 26 मई । किशनगंज । ग्राम पंचायत मुख्यालय परानीया में गुरुवार को आक्रोशित महिला व् पुरषो ने पानी की मांग को लेकर 2 घण्टे तक चक्काजाम किया । चक्काजाम की जानकारी मिलते ही मौके पर तहसीलदार प्रमोद कुमार सिंघव, जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियन्ता गोपाल लाल मीणा व् पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लोगो से समजाइस कर मामला शांत करवाया । भूरा लाल, परमानंद ओढ़, राकेश, संतोष मिस्त्री, तुलसी सरदार, गुड्डी बाई, हेमराज, प्रेमनारायण, सरस्वती, ममता, द्रोपदी, ने बताया कि गांव में लोगो पीने का नहीं मिल रहा है । और जो टेंकर चला रखे है । उससे भी पुर्ति नही हो रही है । इसको लेकर आज ग्रामवासियों ने चक्जाम लगा दिया । इस कारण वहानो की लम्बी लाइन लग गए । और वाहन चालक 2 घण्टे तक परेशान होते रहे । लोगो ने रोड को पर से किसी भी वाहन को नही निकलने दिया । और ग्रामवासियों ने मोके पर सरपंच को भी बुलाया और पानी की व्यवस्था करने की मांग रखी । उसके बाद लोगो ने जाम लगा दिया । लोगों ने बताया कि पानी की टंकी बनी हुई है । जिससे अभी तक लोगो को नल कनेक्शन नहीं दिए गए है । जिस पर कनिष्ठ अभियंता ने कहा की इसका जून माह से काम चालू हो जायेगा । इसके लिए गांव बड़ी पाइप लाइन डाली जावेगी । पानी की समस्या को देखते हए, मौके पर ही तहसीलदार ने 8 टैंकर चालू करने के निर्देश जलदाय विभाग को दिए । तब जाकर आक्रोशित लोगो ने जाम को हटाया ।