बाड़मेर। दलित महापड़ाव का मुद्दा मानवता की लड़ाई है यह देश के प्रख्यात सामाजिक कार्यकर्ता मजदूर किसान श्रमशक्ति संगठन के निखिल-डे ने दलित महापड़ाव को सम्बोधित करते हुए निखिल-डे ने कहा कि हमारी लड़ाई न्याय व समानता पर आधरित है न्याय की लड़ाई न्याय व समानता पर आधरित है न्याय की लड़ाई में बाड़मेर जिले के लोगो में सघर्ष करने की जोरदार हिम्मत है बाड़मेर के लोग अपने अधिकारों के लिये खड़े कानून सम्मत कार्यवाही के लिये दलित महापड़ाव दिया है और बैठे है। हम चाहते है कि समय रहते अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही हो, कार्यवाही के अभाव में न्याय व समानता व हक की लड़ाई अच्छे समाज व अच्छा समाज बनाने का आहवान किया।
सामाजिक कार्यकर्ता निखिल डे ने कहा कि 28 प्रकरणों के निस्तारण व न्याय पाने के लिये पूरे जिले की भागीदारी है आन्दोलनकारी न्याय पाने के लिये पूरी दृढता व हिम्मत से डटे हुए है। संविधान व कानून के लिये अड़े है दलितों पर लगातार संगीन व दलितों पर लगातार संगीन व गंभीर हमले हो रहे है इस कारण महापड़ाव की पारिस्थितियों पैदा हुई निखिल डे ने कहा कि न्याय की लड़ाई गृह सचिव व पुलिस महानिदेशक स्तर तक ले जाकर न्याय प्राप्त करेगे।
उन्नति संस्थान के तोलाराम ने कहा दलितों, कमजारों, महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों से जनता में भय का वातावरण व्याप्त है सरकार व प्रशासन दलितों व महिलाओं पर हमले करने वालो के खिलाऊ कानून सम्मत कार्यवाही की मांग की। दलित अत्याचार निवारण समिति बाड़मेर के संयोजक उदाराम मेघवाल ने कहा कि पूरक जिले के दलित उत्पीडन को लेकर पिछले 19 दिन से धरने पर बैठे है और न्याय की गुहार लगा रहे है। सहसंयोजक लक्ष्मण बडेरा ने प्रशासन से पीड़ितो को न्याय दिलाने की मांग की ताकि जनता का भरोसा कायम हो सके। रईस अहमद मलिक ने कहा कि दलितों को न्याय नही मिला तो लोग पूरे जिले में सड़को पर उतरेगे। आरटीआई कार्यकर्ता मंगलाराम ने कहा कि सभी दलितों को स्वाभिमान से रहना चाहिये, अध्यापक महेन्द्राराम ने डेल्टा प्रकरण में न्याय नही मिलने पर सरकार को दोषी ठहराया। आज बाड़मेर व रामसरा पंचायत समिति के लोग महापड़ाव में शामिल होगे।
जिला परिषद् सदस्यस बाड़मेर ने कहा दलितों को समाज संरक्षण देवे मांगीलाल मंसूरिया ने कहा कि ने कहा दलितों पर दिनो-दिन अत्याचार बढ़ रहा है नन्दकिषोर पूर्व सरपंच राणासर ने कहा कि हमें एकजूट होकर समाज की आवाज बनना चाहिये, बाड़मेर पंचायत समिति बाड़मेर के उप्रपधान कुटलाराम ने कहा कि पुलिस प्रषासन को दलितों को सुरक्षा का विष्वास दिलाना चाहिये गडरारोड़ प्रधान तेजाराम कोडेचा ने कहा कि सरकार अपराध रोकने में असफल रहे है भाजपा नेता आदूराम मेघवाल ने कहा कि हम सभी न्याय व कानून सम्मत कार्याही की प्रषासन से मांग करते है।
सामाजिक कार्यकर्ता निखिल डे के नेतृत्व में उन्नति संस्थान के तोलाराम दलित अत्याचार निवारण समिति बाड़मेर के संयोजक उदाराम मेघवाल सहसंयोजक लक्ष्मण बडेरा, सदस्य भूराराम भील, आदूराम मेघवाल, भैरूसिह फुलवारिया, अनिता सोनी, किषनराम भील, स्वपनी, प्रधान तेजाराम कोडेचा ने जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा व पुलिस अधीक्षक डॉ. गगनदीप सिंगला से अलग-अलग मुलाकर कर वार्ता की जिला कलक्टर ने प्रतिनिधिमण्डल को भरोसा दिलाया कि विचाराधीन प्रकरणों में न्याय किया जायेगा तथा डॉ. गगनदीप सिंगला जिला पुलिस ने बाड़मेर ने प्रत्येक विचाराधीन प्रकरणों में उचित जांच व अपराधियों के गिरफ्तार करने की जानकारी से अवगत कराया तथा समिति के सदस्यों व जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा व जिला पुलिस अधीक्षक सिंगला के मध्य सौहार्दपूर्ण वातावरण में वार्ता हुई समिति के सदस्यों के द्वारा सुझाये गये प्रस्तावों पर उचित कार्यवाही करने का आष्वासन दिया। वार्ता के बाद निखिल डे ने धरनास्थल पर आकर कहा कि आपको न्याय मिलेगा। धरने पर षिव व गडरारोड़ के लोग शामिल हुए। महापड़ाव में दलपत बालवा, लालाराम बालवा, पदमाराम वणल रेडाणा, कानाराम भील, छुगाराम बामणिया, हमीराराम हड़वा, सुराराम स्वामी का गांव, हरखाराम मेघवाल, भंमराराम धनदे हरसाणी, किसनाराम पूर्व सरपंच व पूनमाराम जयपाल फोगेरा, आत्माराम रेडाणा, तगराज नामा, तामलराम सणाऊ, हरचंदराम सांजटा, टाबाराम देदूसर, केवलाराम भाडखा, नानगाराम फोजी, शेराराम पन्नू, आकली सरपंच शंकरलाल बारूपाल, कोटड़ा सरपंच पन्नाराम, चेतनराम बोथिया, राणाराम कोडेचा जससिन्धर स्टेषन, उकाराम संत हमीराराम आटी, मंगलाराम आरटीआई कार्यकर्ता, रूपाराम नामा, नवाराम मंसुरिया, सवाईराम मेघवाल, चतुराम भील, नारायण गवारिया, खेताराम भील, उम्मेद खां पूर्व सरपंच, अली खां खानियाणी, नन्दकिषोर लऊवा राणासर, रसूल खां राजड़, रईस अहमद अली, गोरधनराम धोरीमन्ना, लीलाराम पंवार, रामाराम बामणिया, हरीष सेजू सहित समाज के कई सैकड़ो बंधु उपस्थित थे।