पूगल में आयोजित हुआ पाक विस्थापितों का सम्मेलन
बीकानेर, 10 जून। संसदीय सचिव डाॅ. विश्वनाथ मेघवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे एवं राज्य सरकार पाक विस्थापितों की समस्याओं को लेकर बेहद संवेदनशील तथा इनके समयबद्ध निस्तारण के लिए संकल्पित है।
डाॅ. मेघवाल शनिवार को पूगल की जाट घर्मशाला में पाक विस्थापित संघ द्वारा आयोजित ‘पाक विस्थापित सम्मेलन’ को संबोधित कर रहे थे। सम्मेलन में चैहटन विधायक तथा पाक विस्थापित समस्या निवारणार्थ उच्च स्तरीय राज्य समिति के सदस्य तरूणराय कागा मौजूद थे। इस अवसर पर डाॅ. मेघवाल ने कहा कि पाक विस्थापितों की प्रत्येक समस्या को राज्य सरकार तक पहुंचाया जाएगा तथा उनके क्रमबद्ध निस्तारण के प्रयास होंगे। उन्हांेने कहा कि पूगल, खाजूवाला एवं कोलायत सीमावर्ती क्षेत्र हैं। यहां अनेक भौगोलिक प्रतिकूलताएं हैं। इसके बावजूद सरकार द्वारा प्रत्येक नागरिक को सभी आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। इन क्षेत्रों में रहने वाले पाक विस्थापितों को भी किसी प्रकार की समस्या नहीं हो, सरकार इस दिशा में प्रयास कर रही है।
चैहटन विधायक ने कहा कि सरकार, पाक विस्थापितों की प्रत्येक वाजिब समस्या को अपनी समस्या मानकर उसका निस्तारण करेगी। इसके लिए सरकार द्वारा उच्च स्तरीय कमेटी नियुक्त की गई है। यह कमेटी पूरी गंभीरता के साथ प्रत्येक पक्ष का अध्ययन कर रही है। इस दौरान पाक विस्थापित संघ द्वारा पाक-विस्थापित भूमिहीन किसानों को कृषि भूमि आवंटित करने, पाक विस्थापित को तहसील पूगल, बज्जू व कोलायत में 1984 व 1988 के आवेदन की पत्रावलियों को बहाल कर आवंटित करने, पाक-विस्थापितों को आवसीय पट्टे निःशुल्क दिए जाने, पाक विस्थापित किसानों को विशेष आवंटन एवं मोहरबंद आवंटन मंे वरीयता दिए जाने सहित विभिन्न मांगें रखी गईं।
पाक विस्थापित संघ द्वारा चैहटन विधायक के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम मांगपत्र प्रस्तुत किया गया। इसमें बताया गया कि पूर्व में राज्य सरकार द्वारा एक राशन कार्ड को परिवार मानकर कृषि भूमि तथा आवसीय जमीन उपलब्ध करवाई गई। उस वक्त में एक राशन कार्ड में परिवारों की संख्या आठ तक थी। यह संख्या अब बढ़कर 20 से 25 तक पहुंच गई है, इस कारण प्रत्येक परिवार के हिस्से में एक या दो बीघा जमीन ही आ रही है, जो कि पर्याप्त नहीं है।
सम्मेलन में पूगल, बज्जू, कोलायत, मोहनगढ़, नाचना, छत्तरगढ़ सहित विभिन्न क्षेत्रों के पाक विस्थापितों ने भागीदारी निभाई। पूगल के उपखण्ड अधिकारी राजेश नायक कहा कि पाक विस्थापितों की समस्याओं के समाधान के संबंध में जिला प्रशासन से मार्गदर्शन लिया जाएगा। इस अवसर पर खाजूवाला के पुलिस उपाधीक्षक इस्माइल खान, राकेश सिंह सहोत्रा, जेतमाल सिंह, कचर सिंह, दुरसदान चारण, नरेन्द्र सारण, मादाराम मेघवाल, त्रिलोकराम भींचर, सतराम सुथार, कमल सिंह, संवाई सिंह तंवर, राजूसिंह सोढा, मनीराम ज्याणी, राजाराम सहू आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन देवीलाल मेघवाल ने किया।