‘‘बच्चों की आवाज’’ के द्वारा जागरूकता व शिक्षा के लिए अभियान

20170613_133237जयपुर, 13 जून, 2017

‘‘बच्चों की आवाज’’ के द्वारा जागरूकता व शिक्षा के लिए चलाये जा रहे बाल अधिकार अभियान को ‘‘वंडरफुल फोरम’’ बताते हुए राजस्थान चेम्बर ऑफ कॉमर्स व इन्डस्ट्री के महासचिव के.एल. जैन ने समाज के सभी वर्गों को इसमें सम्मिलित होने का आह्वान किया।
आज राजस्थान चेम्बर्स ऑफ कॉमर्स व इन्डस्ट्री कार्यालय में लोक संवाद संस्थान एवं विभिन्न संस्थाओं द्वारा आयोजित बच्चों के अधिकारों पर आयोजित अखिल भारतीय पेन्टिंग, फोटोग्राफी व लघु फिल्म प्रतियोगिता को इस दिशा में सकारात्मक प्रयोग बताया।
अभियान के पार्टनर लोक संवाद संस्थान के सचिव कल्याण सिंह कोठारी एवं अखिल भारतीय लघु समाचार पत्र एसोसिएशन के महासचिव अशोक चतुर्वेदी को पूरे देश में चलाये जाने वाले अभियान के लिए शुभकामनायें दी और पूरे राज्य में औद्योगिक इकाईयों से इस अभिनव जागरूकता अभियान में शामिल होने की अपील की।

कल्याण सिंह कोठारी

error: Content is protected !!