आनन्दपाल सिंह की श्रंद्धाजंलि सभा आज

badmer newsबाड़मेर 18 जुलाई
प्रवीणसिंह आगौर ने बताया कि राजपूत समाज एवं रावणा राजपूत समाज पिछले 24 दिन से आन्दोलन कर रहा था सरकार और आन्दोलन कमेटी के बीच वार्ता में सरकार ने सभी मांगों को स्वीकार कर लिया । इसके बाद आन्दोलन कमेटी ने तय किया है कि हर जिला स्तर पर श्रंद्धाजंलि सभा आयोजित करके आन्दोलन में सक्रिय भूमिका निभाने वालो धन्यवाद ज्ञापित किया जाएगा। दुर्जनसिंह गुडीसर ने बताया कि सावरांद में पुलिस की गोलिबारी से सुरेन्द्रसिंह मालासर की मृत्यु हो गई थी उनके परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत खराब है इसलिए कल सर्व समाज उनके लिए आर्थिक सहायता इकठ्ठी करके उनके परिवार को प्रदान करेगा। सुरेन्द्रसिंह दईया ने बताया कि कल सर्व समाज की तरफ से आनन्दपाल सिंह और सुरेन्द्र सिंह को श्रद्धासुमन अर्पित करके श्रद्धाजंलि दी जाएगी। यह श्रद्धाजंलि राणी रूपा दे संस्थान में सुबह 11 बजे रखी गई है जिसमें सर्व समाज के लोग आएगें।

प्रवीणसिंह आगौर
मो. 9982051999

error: Content is protected !!