वैष्य युवा निभाएंगे सक्रिय भागीदारी

baran samacharफ़िरोज़ खान
बारां 18 जुलाई। बारां जिला वैश्य महासम्मेलन द्वारा आयोजित वैश्य गौरव सम्मान समारोह में जिला वैश्य युवा महासम्मेलन पूरी तरह अपनी भागीदारी निभाएगा। युवा महासम्मेलन अध्यक्ष पीयूष गर्ग, महामंत्री कपिल पोरवाल ने बताया कि 23 जुलाई को होने वाले कार्यक्रम में सभी व्यवस्थाओं को अपने हाथ में लेकर अतिथियों के स्वागत तथा अभिनंदन के साथ कार्यक्रम की सफलता के लिए युवा कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां बांट दी गई है। कोटा रोड हाईवे से अतिथियों को कार्यक्रम स्थल तक लाने के लिए 51 युवा दुपहिया वाहनों पर बैठकर सभी आगंतुकों को पुष्पवर्षा तथा तिलक वंदन के साथ उन्हें कार्यक्रम स्थल तक लाएंगे। जहां अतिथियों का अभिनंदन, भोजन तथा अल्पाहार की सभी व्यवस्था युवा वैश्य महासम्मेलन की टीम संचालित करेगी। युवा वैश्य महासम्मेलन ने युवा गौरव से सम्मानित होने वाले सेठ गणपतलाल अग्रवाल, विनोद कुमार गर्ग, महिला नेत्री मंजू गर्ग, जी गौरव से सम्मानित राजकुमार सोनी, पूर्व सभापति यशभानु कुमार जैन, वरिष्ठ पत्रकार दिलीपशाह मधुप, योगेश पैंतरा आदि को सम्मानित किए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की।

error: Content is protected !!