फ़िरोज़ खान
बारां, 18 जुलाई। विधायक प्रताप सिंह सिंघवी ने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को पत्र लिखकर बिजली के एक लाख कृषि कनेक्शन देने की बजट घोषणा के अमल में आ रही बाधाओं को दूर करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने बजट में आगामी दो वर्षों में एक लाख कृषि कनेक्शन देने की घोषणा की थी, लेकिन संसाधनों की कमी की वजह से अब तक नाम मात्र के किसानों को ही कनेक्शन मिल पाए हैं।
विधायक सिंघवी ने कहा कि किसान कनेक्शन के लिए आवेदन तो कर रहे हैं, लेकिन उन्हें संसाधनों की कमी बताकर कनेक्शन नहीं दिए जा रहे। कहीं ट्रांसफार्मर नहीं हैं तो कहीं खंभे और केबल। इस वजह से कनेक्शन की आस लगाए बैठे किसान मायूस हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि यही स्थिति रही तो तय समय में बजट घोषणा को पूरा करना संभव नहीं होगा। इससे न सिर्फ किसानों का नुकसान होगा, बल्कि सरकार की छवि पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। श्री सिंघवी ने कहा कि ऐसे समय में जब खेती करने की लागत में निरंतर बढ़ोतरी हो रही है, डीजल पंपसेट से सिंचाई करने से इसमें और वृद्धि हो जाती है। उन्होंने कहा कि यदि किसानों को कनेक्शन मिल जाएं तो लागत में कुछ तो कमी आएगी।