एक ही रात में टूटे आधे दर्जन घरों के ताले

पुलिस प्रशासन मौन, ग्रामीणों में आक्रोश ।
IMG-20170719-WA0112मेनार।
खेरोदा थाना क्षेत्र के भोपाखेड़ा पंचायत में हमेरपुरा गांव में मंगलवार की रात चौंकाने वाली निकली।
जहां पर एक ही रात में आधे दर्जन भर घरों के ताले टूटे एवं चोरों ने उत्पात मचाया इस स्थिति को लेकर के ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।
कि निकटवर्ती खेरोदा थाना होने के बावजूद भी पुलिस प्रशासन द्वारा रात्रि गश्त ना देने की वजह से इस तरह की घटना हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भोपा खेड़ा पंचायत के हमेरपूरा गांव में मंगलवार रात को खेमराज मेघवाल पिता चेना मेघवाल, रामू बाई पत्नी स्वर्गीय वीरम मेघवाल, सोहन लाल चौबीसा पिता ठाकुर चौबीसा, गोरधन लाल अहीर सहित आधे दर्जन भर लोगों के घरों के ताले टूटे।
जब इस संबंध में बुधवार सुबह खेरोदा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई ।
तो मौके पर खेरोदा थाना पुलिस जाप्ता सहित पहुंचे और मौके की तफ्तीश शुरू कर दी है।

error: Content is protected !!