बिलासगढ़ खेरुआ बस्ती में नही है सुविधा

20170715_121535फ़िरोज़ खान
बारां 19 जुलाई । बिलासगढ़ ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रोड के किनारे पर स्थित खेरुआ बस्ती में मूलभूत सुविधाओं का अभाव होने के कारण इस समुदाय के लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर है । बस्ती के राकेश, चन्दा लाल, राजेन्द्र, कालूलाल, चेतन, मौसम ने बताया कि करीब 70 घर खेरुआ समुदाय के है । जिनके पास बिजली,पानी, व रोजगार की कोई व्यवस्था नही है । बस्ती के लोगो ने बताया कि सड़क मार्ग की दोनों साइडों पर बस्तियां बसी हुई है । एक साइड पर सहरिया व दूसरी और खेरुआ बस्ती बसी हुई । सहरिया बस्ती में बिजली है , मगर खेरुआ बस्ती में अभी तक भी लोगो को बिजली नही मिली है । इस कारण इनको काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है । वही बस्ती में एक हैंडपंप लगा हुआ है । जो भी सड़क के पास है, उसमे भी कम पानी आता है । सभी बस्ती के लोग इसी एक मात्र हैंडपंप पर पानी भरकर ले जाते है । जिसमें घण्टों लग जाते है । वहीं लोगो ने घरों पर शौचालय भी बना रखे है । पानी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नही होने के कारण इन शौचालय का उपयोग भी नही हो रहा है । कहने के लिए सरकार ने घर घर शौचालय बना दिये । मगर पानी की किल्लत के चलते लोग इनका उपयोग नही कर पा रहे है । उनका कहना है कि जब पीने के पानी के लिए ही हमे मश्क्कत करना पड़ता है । ऐसे में शौचालय के लिए कहा से पानी लाये । बस्ती में बिजली नही होने के कारण लोग अंधरे में जीवन यापन कर रहे है ।

कीड़े मकोड़े का भय
गांव से दूर बसी खेरुआ बस्ती में बिजली नही होने के कारण लोगो को कीड़े मकोड़े का डर बना रहा था है । लोगो का कहना है कि बस्ती के आस पास जंगल होने से छोटे छोटे बच्चे व महिलाओं को जान का खतरा है । उसके बाद भी अभी तक इस बस्ती में बिजली नही पहुंची है ।

रोजगार का अभाव
बिलासगढ़ में मनरेगा का काम बंद है । और मनरेगा में मजदूरी भी सही नही मिलती है । इस कारण खेरुआ समुदाय के लोग पलायन कर जाते है । इस सम्बंध में विकास अधिकारी राहुल कुमार का कहना है कि बिलासगढ़ में अधिकतर जगह वन भूमि की है । इस कारण राजस्व की जो कुछ भूमि है उस पर बीच मे मनरेगा काम चला था । मगर दिक्कत यह है कि वन विभाग कार्यकारी एजेंसी बनना नही चाहाता इस कारण मनरेगा में रोजगार नही मिल रहा है । रही बात खेरुआ बस्ती में बिजली पानी की तो इस मामले को दिखवाता हूँ । उसके बाद ही कुछ कह पाऊंगा ।

error: Content is protected !!