जीवन वाहिनी बनी जीवन दायिनी

पायलट की सूझ-बूझ से 104 एम्बुलेंस में हुआ सुरक्षित प्रसव

bikaner samacharबीकानेर 24/7/17। खारी चारनान की पूजा पत्नी घनश्याम को प्रसव पीड़ा होने पर सीएचसी गजनेर ले जाना था | शनिवार दोपहर पौने 4 बजे 104 एम्बुलेंस पायलट आत्माराम बिश्नोई उसे लेकर खारी फांटा तक ही पहुंचा था कि गर्भवती की प्रसव पीड़ा असहनीय हो गई | पायलट ने स्थिति को देखते हुए एम्बुलेंस में ही प्रसव करवाने का निर्णय लिया | उसने एम्बुलेंस में उपलब्ध डिलीवरी किट की सहायता व महिला की माँ के सहयोग से सुरक्षित प्रसव करवा दिया | जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं और सोमवार को उन्हें सीएचसी गजनेर से डिस्चार्ज भी कर दिया गया |
– मोहन थानवी

error: Content is protected !!