जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित
बीकानेर, 28 जुलाई। जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने कहा कि चिकित्सा विभाग की विभिन्न योजनाओं के पात्र व्यक्तियों को समय पर लाभान्वित करना सुनिश्चित किया जाए। इस कार्य में लापरवाही बरतने वालों के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी।
जिला कलक्टर शुकवार को स्वास्थ्य भवन में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं के तहत लम्बित रहे भुगतान पर असंतोष व्यक्त करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि दायित्व निर्वहन में शिथिलता बरतने वाले चिकित्सकों-कार्मिकों को नोटिस दिए जाएं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार महिला सशक्तीकरण हेतु कृत संकल्प है। कन्या भू्रण हत्या पर प्रभावी अंकुश लगे तथा बालिकाओं के स्वास्थ्य की बेहतर देखभाल कर, उन्हें जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया जाए। जिला कलक्टर ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी सुनिश्चित करें कि केन्द्रों पर सभी उपकरण ठीक प्रकार से कार्यरत रहें, उपकरण खराब होते ही तत्काल सूचित किया जाए। गर्भवती महिलाओं की आशा सहयोगिनियां सजगता से देखभाल करें व उनका भामाशाह कार्ड बनवाने में मदद करें।
प्रगति समीक्षा- मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. देवेन्द्र चौधरी ने बताया कि जिले में मुख्यमंत्री राजश्री योजना के तहत अब तक 21 हजार 558 बालिकाओं को लाभान्वित कर कुल 5.39 करोड़ रूपये व्यय किए गए हैं। भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत अब तक 43 हजार 383 क्लेम पैकेज स्वीकृत कर 3273.98 लाख रूपये दिए जा चुके हैं। उन्होंने निर्देश दिए कि कायाकल्प कार्यक्रम के तहत 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 19 आदर्श पीएचसी व 10 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों का पीअर अससेमेंट 31 जुलाई तक करवा लिया जाए।
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम- इसके तहत जिले में मोबाइल हैल्थ टीम द्वारा 26 जुलाई तक 1 हजार 598 विद्यालयों, 1 हजार 684 आंगनबाड़ी केन्द्रों व 35 मदरसों में कुल 1 लाख 91 हजार 595 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा चुका है। इनमें से 5 हजार 98 बच्चे उच्च स्तरीय संस्थानों में उपचार हेतु रैफर किए गए।
इंटेन्सिफाइड मिशन इन्द्रधनुष- बैठक में बताया गया कि टीकाकरण कार्य में आवश्यक सुधार लाने के लिए व दिसम्बर 2018 तक टीकाकरण प्रगति 90 प्रतिशत तक करने के लिए सघन कार्य योजना बनाई गई है। यह मिशन 7 अक्टूबर से एक सप्ताह के लिए प्रारंभ होगा व फिर आगामी जनवरी माह तक चलाया जाएगा।
इस अवसर पर डॉ. नवल गुप्ता, डॉ. मंजूलता शर्मा, डॉ. अनिल वर्मा, सुशील कुमार, डॉ. राधेश्याम वर्मा, डॉ. इंदिरा प्रभाकर, डॉ. सी एस मोदी, मालकोस आचार्य, नेहा शेखावत सहित बीसीएमओ, स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी उपस्थित थे।