“डॉक्टर्स फॉर डॉटर्स” सम्मेलन मंगलवार को

40 बालिकाओं को गोद लेने वाले डॉक्टर होंगे सम्मानित
bikaner samacharबीकानेर 31/7/17। बीकानेर जिले के नवाचार “डॉक्टर्स फॉर डॉटर्स” अभियान के तहत 40 बेसहारा व गरीब बालिकाओं को गोद लेने वाले चिकित्सक सम्मानित होंगे। जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता व आईपीएस ममता बिश्नोई के आतिथ्य में मंगलवार सांय 6 बजे रोड़वेज बस स्टैंड स्थित होटल सागर में डॉक्टर्स फॉर डॉटर्स सम्मलेन का आयोजन किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. देवेन्द्र चौधरी ने जानकारी दी कि प्लान इण्डिया के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम में गोद ली गई सभी 40 बालिकाएं, उनके परिजन व गोद लेने वाले चिकित्सक एक मंच पर आएँगे। गौरतलब है कि मार्च 2015 में तत्कालीन जिला कलेक्टर आरती डोगरा की प्रेरणा से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के पीसीपीएनडीटी प्रकोष्ठ द्वारा डॉक्टर्स फॉर डॉटर्स नवाचार शुरू किया गया था जिसके तहत चिकित्सक बालिकाओं की शिक्षा व लालन-पालन का समस्त व्यय वहन कर रहे हैं।
– मोहन थानवी

error: Content is protected !!