फ़िरोज़ खान
सीसवाली 31 जुलाई । सीसवाली कस्बे सहित क्षेत्र में किसान बारिश का इंतजार कर रहे है । किसान शराफत भाई व अनवर शाह ने बताया कि क्षेत्र में 70 प्रतिशत किसानों ने उड़द की फसल कर रखी है । और दवाओं का छिड़काव भी कर दिया है । मगर बारिश नही होने से किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें दिखाई दे रही है । किसान आसमान की और टकटकी लगाकर बारिश का इंतजार कर रहे है । किसानों ने बताया कि अगर एक दो दिन में बारिश नही हुई तो फसलें नष्ठ हो जाएगी । और किसानों का करोड़ो की लागत का नुकसान होता नजर आ रहा है ।