शिवबाड़ी में मेला बुधवार को

bikaner samacharबीकानेर, 01 अगस्त 2017। शिवबाड़ी में बुधवार को जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ संघ, तपागच्छ, पाश्र्व चन्द्र गच्छ के मुनि व साध्वीवृंद के सान्निध्य में बुधवार को शिवबाड़ी के गंगेश्वर पाश्र्वनाथ भगवान मंदिर में दोपहर डेढ बजे पूजा, शाम करीब चार बजे शोभायात्रा तथा उसके बाद प्रसाद का आयोजन होगा।
श्री सुगनजी महाराज का उपासरा ट्रस्ट की ओर से सकल श्रीसंघ के सहायोग से आयोजित भक्ति संगीत के साथ होने वाली पूजा में अनेक श्रावक-श्राविकाएं हिस्सा लेंगी। शिवबाड़ी के लालेश्वर महादेव महादेव मंदिर में भी विशेष पूजा व श्रृंगार किया जाएगा। मंदिर के अधिष्ठाता स्वामी संवित् सोमगिरि महाराज की ओर से भगवान की सवारी में परम्परानुसार भेंट की जाएगी।
– मोहन थानवी

error: Content is protected !!