मेनार।
94.3 माय एफएम के द्वारा चलाई जा रही मुहीम की तहत “एक राखी फौजी के नाम ”
के अंतर्गत राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय मेनार में शुक्रवार को राखी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
विद्यालय के प्रधानाध्यापिका भूपेंद्र कौर ने बताया की छात्राओं ने बड़े उत्साह से इस प्रतियोगीता में भाग लिया।
और एक नियत समय के दौरान अपने हाथों से विविध प्रकार की रंगबिरंगी राखियां तैयार की गई।
इसके पश्चात आयोजित गोष्ठी में प्रधानाध्यापिका द्वारा छात्राओं को देशभक्ति की भावनाओं से ओतप्रोत करने हेतु देश की सुरक्षा के लिए सीमा पर तैनात जवानों के बलिदान एवं घटनाओं को याद दिलाया।
स्कूल में तैयार की गई राखियां 94.3 माय एफएम कार्यालय उदयपुर शुक्रवार को पहुंचाई गयी।
उल्लेखनीय है कि यह तैयार की गई राखीयां देश की सुरक्षा के लिए भारत की सीमा पर तैनात उन जवानों की कलाइयां पर बांधी जाएगी जो रक्षाबंधन के इस पर्व पर अपने घर पर नहीं जा सकते है और देश की सुरक्षा के लिए हर दम सीमा पर तैनात हैं ।