बाड़मेर 06 अगस्त
ग्राम पंचायत मुख्यालय जाजवा से पंवारों की ढाणी को जोड़ने वाली जाजवा से झरड़ोजी की पाल रोड़ काफी समय से क्षतिग्रस्त है। छात्रनेता रावलसिंह जाजवा ने बताया कि स्थानीय जनप्रतिनिधि विधायक और सांसद और जिला प्रषासन को बार बार अवगत कराने के बावजूद भी सड़क मरम्म्मत में कोई ध्यान नहीं दिया गया है। झरड़ोजी की पाल मुख्य धर्म स्थल होने के कारण आने जाने वाले श्रद्धालुओं को भारी परेषानी का सामना करना पड़ रहा है। अतः जिला प्रषासन से विनती है कि उक्त सड़क की मरम्मत करवाकर स्थानीय वाषिन्दों को राहत प्रदान करें।
रावलसिंह जाजवा
मो. 7792920249