सर्राफा संघ का सम्मान समारोह सम्पन्न
फ़िरोज़ खान
बारां 06 अगस्त। नागरिक सहकारी बैंक जिलेें में अपनी शाखाओं का विस्तार कर अन्य राष्ट्रीयकृत बैंकों के मुकाबले बेहतर सेवाएं देकर ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करते हुए अन्य बैकों के मुकाबले जमा, लघु जमा तथा अमानतों पर बेहतर ब्याज देकर वरिष्ठ नागरिकों को भी लाभ के अच्छे अवसर प्रदान करें। बारां नागरिक सहकारी बैंक के नव निर्वाचित संचालक मण्डल के सम्मान में आयोजित समारोह में वरिष्ठजन आयोग के अध्यक्ष राज्य मंत्री प्रेमनारायण गालव ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि बैंक अच्छी सेवाओं के लिए ग्राहकों से अच्छे सम्बन्ध बनाए रखे। बारां नागरिक बैंक ने जो कीर्तिमान स्थापित किए है वह अपने आप में प्रशंसनीय है। साठ साल पूर्व जिस बैंक की कुल अमानत राशि एक लाख रूपए थी आज वह बैंक 180 करोड रूपए की अमानते लेकर जिले में साढे छब्बीस हजार सदस्यों का अग्रणी बैंक बनकर ग्राहकों को भवन ऋण, सीसी लिमिट, वाहन ऋण, व्यवसाय ऋण आदि उपलब्ध करवाकर अन्य राष्ट्रीयकृत बैंकों के मुकाबले बराबरी की स्थिति में है। यह सब तब संभव होता है जब अच्छे व बेहतर लोग बैंक के संचालक बनकर बंैक की व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाए।
समारोह को सर्राफा संघ अध्यक्ष ललितमोहन खंडेलवाल ने संबोधित करते हुए सर्राफा बाजार तथा सदर बाजार क्षेत्र में बैंक की एक शाखा की सख्त आवश्यकता बताते हुए वर्षो पुरानी मांग को पूरा करने का आग्रह किया। खंडेलवाल ने बताया कि बैंक अपनी सेवाओं में लघु व छोटे व्यापारियों को कम ब्याज पर कारोबारी ऋण उपलब्ध करवावे ताकि छोटे व्यापारियों को साहूकारी ब्याज के चंगुल से बचकर बैंकिग सेवाओं का लाभ मिले। वरिष्ठ नागरिकों को बेहतर ब्याज मिले अन्य बैकों के मुकाबले सीसी लिमिट पर ब्याज दर घटाकर उसे भी साढे नौ प्रतिशत किया जाए।
संचालक मण्डल अध्यक्ष जयनारायण हल्दिया, उपाध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा का सर्राफा संघ सहित शहर के दो दर्जन व्यापार संगठनों जिनमें धानमंडी व्यापार संघ, खाद्य किराना व्यापार संघ, कपडा व्यापार संघ, रेडिमेड संघ, संवेदक संघ, लोहा व्यापार, आॅटो मोबाइल, मशीनरी व्यापार, लघु उद्योग भारती, होटल व्यवसायी, बर्तन व्यापार संघ, दूध मावा विक्रेता संघ, इलेक्ट्रोनिक, इंद्रा मार्केट सहित ब्राहम्ण समाज, अग्रवाल, माहेश्वरी, खंडेलवाल, विजयवर्गीय, पोरवाल, रोटरी क्लब, लायन्स क्लब आदि ने भी नव निर्वाचित बैंक अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का सम्मान किया। इस अवसर पर नागरिक बैंक अध्यक्ष जयनारायण हल्दिया ने निर्वाचित सहयोेगी संचालकों का भी शाॅल ओढाकर पुष्पमाला व श्रीफल के साथ सम्मान किया गया। समारोह को भाजपा जिलाध्यक्ष राजेन्द्र नागर, नागरिक बैंक के पूर्व अध्यक्ष यशभानु कुमार जैन, भाजपा शहर अध्यक्ष राकेश जैन, उपाध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा ने संबोधित किया। मुख्य सम्बोधन में नागरिक सहकारी बैंक के नव निर्वाचित अध्यक्ष जयनारायण हल्दिया ने कहा कि सर्राफा बाजार में बैंक की नई शाखा खोलने पर विचार किया जाएगा। साथ ही बैंक की सेवाओं का विस्तार करते हुए जमा एवं सीसी लिमिट पर भी अन्य बैकों के मुकाबले ब्याज दरों को कायम रखते हुए और अधिक बेहतर सेवाएं देने के लिए नव निर्वाचित बोर्ड पूरी तरह संकल्पित है। सर्राफा संघ द्वारा आयोजित समारोह में बडी संख्या में सर्राफा व्यापारी सहित शहर के गणमान्य व्यापारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में सर्राफा व्यवसायी जयनारायण सिंघल, नवीन कुमार गर्ग, अशोक कुमार गर्ग, रामलाल मेहता, राजेन्द्र कुमार मंगल, महामंत्री पवन बंसल, युवा अध्यक्ष प्रमोद थुणकर, महामंत्री कपिल पोरवाल, रामलाल मेहता, भैरूलाल सुमन, शंभू कुमार पोरवाल आदि ने माल्यार्पण कर अतिथियों का सम्मान किया।