बीकानेर, 13 अगस्त 2017।. राज्य सरकार के निर्देशानुसार देवस्थान विभाग द्वारा इस वर्ष कृष्ण जनमाष्टमी के अवसर पर श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर में 14 अगस्त को तथा श्री गोपीनाथ मंदिर में 15 अगस्त को विशेष पूजा अर्चना एवं राधा-कृष्ण बालरुप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
प्रतियोगिता सायं 6 बजे से 8 बजे तक आयोजित होंगी। विजेता बच्चों को विभाग की ओर से मेडल तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।पंजीयन कार्यक्रम स्थल पर ही शाम 5 बजे से 6 बजे तक किया जाएगा।
– मोहन थानवी