87.61 लाख की लागत से ट्यूबवैल जलाशय एवं पम्प हाऊस की स्वीकृति
बीकानेर14 अगस्त। संसदीय क्षेत्र के श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र के सुदूर गांव माधोगढ़ के ग्रामीणों की शुद्ध और मीठे पेयजल की उपलब्धता की लंबित मांग केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के प्रयासों से पूर्ण हुई है।
उल्लेखनीय है कि 17 अप्रैल 2017 को श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र के ग्राम में जनसुनवाई के दौरान माधोगढ़ के ग्रामीणों ने खासकर महिलाओं ने गांवों के पानी की खारे होने की समस्या से अवगत करवाते हुए पेयजल समस्या के स्थाई समाधान एवं शुद्ध एवं मीठा पेयजल उपलब्ध करवाने की मांग की रखी थी। मंत्री ने मौके पर ही जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री सुरेन्द्र गोयल से दूरभाष पर बात कर ग्रामीणों की पेयजल समस्या का स्थाई समाधान करवाने का आग्रह किया।
वित्त राज्य मंत्री के आग्रह पर जन स्वास्थ्य अभियंात्रिकी विभाग ने 87.61 लाख रूपये की विस्तृत योजना को स्वीकृत करते हुए माधोगढ का भू-जल खारा होने के कारण माधोगढ़ हेतू शुद्ध एवं मीठे पेयजल आपूर्ति हेतू दियातरा में ट्यूबवैल स्वीकृत कर 50 हजार लीटर क्षमता के जलाशय में संग्रहित कर पम्प हाऊस की मदद से पानी को लिफ्ट कर पाईप लाईन के माध्यम से माधोगढ़ में जी.एल.आर. निर्मित कर पानी ग्रामीणों हेतू उपलब्ध करवाया जायेगा।
‘‘जल भवन’’ कार्यालय मुख्य अभियंता (ग्रामीण) जन स्वास्थय अभियांत्रिकी विभाग, जयपुर से 11 अगस्त को जारी प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति पत्र में दियातरा से माधोगढ़ 9 किमी (लगभग) जल आपूर्ति एवं ट्यूबवैल, जलाशय, पम्प हाऊस, पाईप लाईन एवं जी.एल.आर. हेतू 87.61 लाख रूपये स्वीकृति जारी हुई है।