श्री जैन कन्या पी.जी. महाविद्यालय में स्वतंत्रता दिवस मनाया

bikaner samacharश्री जैन कन्या पी.जी. महाविद्यालय में 71 वाँ स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। छात्राओं ने देषभक्ति के गीतों तथा भावों की सुन्दर अभिव्यक्ति की। रेणु एण्ड गु्रप ने समूह ज्ञान, बीसू जैन, इषा सेठिया, हेमश्री चौधरी, जया शर्मा, विभूति सिघंल, व माधुरी जैन नें अपने विचार रखें महाविद्यालय वाणिज्य व्याख्याता डॉ. धनपन जैन ने छात्राओें को अपने देष के प्रति चेतना व राष्ट्रीयता की भावना जागृत करने का आह्वान किया। डॉ. राजेन्द्र जोषी ने स्वतंत्रता दिवस के महत्व बतलातें हुए युवाओं को इसे बनाये रखने का संदेष दिया। श्री विषाल सोलंकी नें भारतीय स्वतंत्रता से जुडे इतिहास पर प्रकाष डाला और छात्राओं को उससे अवगत करवाया। डॉ. पंकज दाद्यीच नें छात्राओं कोे भारत के बढते तकनीकी क्षेत्र में अपनी-अपनी प्रतिभा को आगे लाने की बात कही, वही मंजू शर्मा ने छात्राओं को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएॅ दी और अपने संदेष में आज स्वतंत्र भारत में जो समस्याएॅ उभर रही है उनकों अपने विवेक व संस्कृति मूल्यो तथा देष प्रेम की भावना के साथ दूर करने की बात कही, अरूण सक्सेना ने कार्यक्रम का संचालन किया।

error: Content is protected !!