किशोरी प्रेरणा शिविर सम्पन्न

फ़िरोज़ खान
सीसवाली 18 नवंबर । विद्या भारती शिक्षा संस्थान बारां द्वारा संचालित आदर्श विद्या मंदिर सीसवाली मे दो दिवसीय किशोरी प्रेरणा शिविर का आयोजन किया गया l प्रधानाचार्य राकेश कुमार गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती राधा नेनीवाल समाजसेविका अध्यक्षता श्री राजेंद्र कुमार शर्मा जिला सचिव विद्या भारती शिक्षा संस्थान बारां विशिष्ट अतिथि श्रीमती मनोरमा शर्मा विद्या भारती चित्तौड़ प्रांत की बालिका शिक्षा प्रमुख तथा ओम प्रकाश यादव सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक थे l कार्यक्रम में बारां जिले के छबड़ा, छिपाबड़ोद , अंता, बारां, समरानिया, सीसवाली के आदर्श विद्या मंदिर तथा स्वामी विवेकानंद विद्यालय से कुल 60 बहिनों ने भाग लिया l शिविर चार चरणों में पूर्ण हुआ l इसमे भजन प्रतियोगिता, भाषण, सामूहिक गीत, विचार प्रकटीकरण, क्रियाकलाप, मेहँदी तथा रंगोली बनाओ प्रतियोगिता सम्पन्न हुई l इस अवसर पर बहिनों का देवदर्शन भटेडी धlम पर बालाजी मंदिर दर्शन, गौशाला तथा माता भगवती देव संस्कृति कन्या कृषि महाविद्यालय, वेद गायत्री का साधना स्थल पर हुआ l विचार प्रकटीकरण मे बहिन काजल मीणा छबरा ने प्रथम स्थान तथा राधिका चौरसिया छिपा बड़ोद ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया l भाषण में माधवी शर्मा छबडा, एकल गीत में प्रिया शर्मा छबडा, कविता पाठ मे दिव्या गुर्जर तथा भजन मे बारां की बालिकाओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया l मेहँदी प्रतियोगिता मे प्रियंका राजपूत छबडा ने प्रथम तथा ज्योति प्रजापति सीसवाली ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया l रंगोली बनाओ प्रतियोगिता में छबडा प्रथम तथा बारां की बालिकाओं ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया l कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राधा नेनीवाल ने बालिकाओं को दैनिक जीवन में उपयोगी व्यावहारिक बातों प्रकाश डालते हुए सीता माता, शकुंतला, सती सावित्री का उदाहरण देकर नारी की महिमा का बखान किया l बारां के जिला सचिव राजेंद्र कुमार शर्मा ने विद्या भारती के लक्ष्य के साथ बालिका शिक्षा का महत्व बताकर बालिकाओं को देश व समाज के विकास में अहम भूमिका निभाने के लिए कहा l प्रतियोगिताओं में विजेता बहिनों को पुरस्कृत किया गया । साथ ही बहिनों के प्रभारियों को सम्मानित किया l इस अवसर पर रानी शर्मा आचार्या का जन्म दिन भारतीय परंपरा के साथ मनाया l प्राथमिक विभाग के प्रधानाचार्य सत्यनारायण मेघवाल ने कार्यक्रम में पधारे हुए अतिथियों, बालिकाओं तथा सौजन्य से बालिकाओं को भोजन करवाने वाले देवेंद्र नlगर तथा राधा रानी कांसलीवाल का आभार व्यक्त किया l संचालन हेमलता नागर बारां जिले बालिका शिक्षा प्रमुख ने किया l तत्पश्चात शांति मंत्र के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ l

error: Content is protected !!