लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित होकर विधायक सुमित गोदारा शनिवार को पहली बार पनपालसर पहूंचने पर ग्रामीणों ने भव्य स्वागत अभिनन्दन युवा प्रहलाद जोशी ने बताया कि सभी ग्राम वासियों ने सयुंक्त रूप से बद्री महाराज जोशी ने 11000 रूपये की माला, पहनाई गोविंद सिंह, ने साफा,पहनाकर भंवरसिंह दिलीपसिंह, नारायण सिंह, मोहन महाराज जोशी, रामेश्वर महाराज, जगदीश महाराज, बाबुलाल जोशी,सुरजाराम, जेठाराम जोशी, प्रहलाद सिंह, हनुमान सिंह देवीसिंह शैतानसिंह, सहित ग्रामीणों ने फूल मालाओं से स्वागत अभिनन्दन किया इस दौरान भीखसिंह लीलाधर जोशी, राकेश जोशी,दूर्गा महाराज जोश,आदि उपस्थित रहे इस कडी में विधायक सुमित गोदारा ने अपने उध्बोधन में कहा की लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र के साथ आपके गाँव पनपालसर को विकास की गति मिलेगी कार्यकर्ताओं को सम्मान मिलेगा समस्याओं के निराकरण में तेजी से काम होगा