भीलवाड़ा( मूलचन्द पेसवानी)
भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा से रणकपुर, नाकौड़ाजी दर्शन करने के लिए आज सुबह ईको कार में रवाना हुए दो परिवारों के 9 लोगों की चारभुजा थानान्तर्गत देसूरी की नाल के पास सड़क हादसे में मौत हो गयी। हादसे की सूचना शाहपुरा पहंुचते ही यहां शोक की लहर छा गयी तथा दोनो परिवारों के बाहर लोग जमा होने लगे। यह हादसा राजसमन्द जिले में चारभुजा थानान्तर्गत देसूरी की नाल में एक ऐसिड टेंकर के अनियंत्रित होकर कार पर पलट जाने से कार में सवार नो जनों की मौत हो गई। एसीड का टेंकर चारभुजा से पाली की ओर जा रहा था।
मृतकों में दो पुरूष, दो महिलाएं व पांच बच्चे महिलाए है। हादसे की सूचना के बाद आसपास के ग्रामीण ओर पुलिस के आलाधिकारी मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे ओर करीब दो घंटे की मशक्त के बाद कार से मृतकों को निकाला गया। सभी शवों को चारभुुजा के चिकित्सालय के रखवाया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ की।
मृतकों में शाहपुरा दिलखुशाल बाग निवासी मुकेश पुत्र रामगोपाल अग्रवाल, उनकी पत्नी ममता, उसके एक बच्चा तथा मुकेश के साले का बच्चा व एक बच्ची, कोठार मोहल्ला निवासी शिक्षक पंकज पुत्र निर्मल जैन, उसकी पत्नि, उसके दो बच्चे शामिल है।
मृतकों में मुकेश अग्रवाल उनकी पत्नी ममता बेटा यश व दर्शिल के अलावा पंकज कुमार जैन उनकी पत्नी संगीता पुत्री अनन्या, आनंदा के अलावा जयंत अग्रवाल थे।
हादसे के बाद पूरा शाहपुरा गमगीन हो गया है तथा लोग दोनो के निवास स्थानों पर एकत्र होने लगे है। रात तक मृतकों के शवों के शाहपुरा पहुंचने की संभावना है।
हादसे की सूचना के बाद देसूरी नाल मौका स्थल पर राजसमंद के जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक सहित पूर्व मंत्री किरण माहेश्वरी पहुंच गए थे किरण माहेश्वरी के अनुरोध पर सभी मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम जिला कलेक्टर ने तुरंत ही करने के आदेश दिए जिला कलेक्टर ने शो को शाहपुरा पहुंचाने के लिए वाहनों की व्यवस्था भी की जिन वाहनों से शाम को शाहपुरा लाया जा रहा है इस दुखद हादसे को लेकर शाहपुरा के विभिन्न राजनीतिक सामाजिक व्यापारिक संगठनों ने गहरा दुख प्रकट किया है शाहपुरा व्यापार संघ यातायात मर्चेंट की ओर से 24 अगस्त को दाह संस्कार होने तक बाजार बंद रखने का निर्णय लिया गया है