मंडावर शिक्षक रत्न से 11 शिक्षकों का अभिनंदन

मंडावर में शिक्षक रत्न समारोह आयोजित

राजसमंद जिले के भीम उपखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत मंडावर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मंडावर में समाजसेवी लोको पायलट जसवंत सिंह चौहान मंडावर के सानिध्य तथा प्रधानाचार्य संगीता मीना की अध्यक्षता में मंडावर शिक्षक रत्न अवार्ड समारोह संपन्न हुआ।
मुख्य अतिथि ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष प्रभु दयाल नागर, विशिष्ट अतिथि ब्लॉक कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता धन्ना लाल सेन, भीम देवगढ़ विधानसभा युवा अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह रावत, राउप्रावि चतरपुरा प्रधानाध्यापक श्रद्धा कुमारी, ढाक का चौड़ा प्रधानाध्यापक विनोद कुमार बिश्नोई थे। अतिथियों का तिलक लगाकर, उपरना व साफा पहनाकर स्वागत किया।
शिक्षक सम्मान समारोह आयोजन कर्ता लोको पायलट जसवंत सिंह मंडावर ने शिक्षक को समाज व राष्ट्र निर्माता बताते हुए शिक्षक की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में बताया। शिक्षक ही समाज को दशा व दिशा बदल सकता है। प्रभु दयाल नागर ने मगरा व भीम क्षेत्र में शिक्षा क्षेत्र में आई नवीन क्रांति के बारे में अवगत कराया, जिसमें शिक्षक समाज का योगदान बताया।
इस अवसर पर उप सरपंच सुभाष सिंह, वार्ड पंच सुगना देवी, पूर्व उप सरपंच चतर सिंह, एसएमसी अध्यक्ष रूप सिंह पंवार, मिठू सिंह पटवारी, लुंब सिंह मंडावर, पूरन सिंह डूंगावत, घीसा सिंह, छगनलाल चावला, प्रभु सिंह, मदन सिंह, तिलोक सिंह, लाल सिंह, कृष्णा चौहान, कौशल्या देवी, प्रधानाध्यापक श्रद्धा कुमारी व विनोद कुमार बिश्नोई, नरेंद्र घोसलिया, पारस मल प्रजापति, अनिल डूकिया, गिरधारी लाल रेगर, प्रताप सिंह चौहान, वस्तु सिंह, पारस रावल, रविंद्र सिंह, राजकुमार आदि उपस्थित थे। संचालन अध्यापक मुरलीधर मालवीय ने किया।
इनका किया गया सम्मान
इस अवसर पर ग्राम पंचायत मंडावर क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में शिक्षक कार्य सहित सह शैक्षिक गतिविधियों में उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रधानाचार्य संगीता मीना, वरिष्ठ अध्यापक बिजेंद्र सिंह, जगदीश लाल चावला, शंभू दयाल टांक, सुल्तान सिंह, सुभाष यादव, पवन कुमार बुनकर, मुरली धर मालवीय , शारीरिक शिक्षक बलवंत सिंह चौहान, गोरूलाल मीना, धीरज हरी गौड़ सहित कुल 11 शिक्षकों को अभिनंदन पत्र देकर सम्मानित किया गया।

error: Content is protected !!