कोटा में पत्रकारिता और साहित्यिक परिचर्चा 5 मई को

साइबर युग में साहित्य और मीडिया का अन्तर्सम्बन्ध विषय पर होगी चर्चा

कोटा । राजस्थान मीडिया एक्शन फोरम की ओर से कोटा में पत्रकारिता और साहित्यिक परिचर्चा का आयोजन 5 मई, शुक्रवार को होगा।
राजस्थान मीडिया एक्शन फोरम के महासचिव अशोक लोढ़ा ने बताया कि संस्थापक वरिष्ठ पत्रकार और साहित्यकार अनिल सक्सेना के मार्गदर्शन में प्रदेश के प्रत्येक विधानसभा में जारी पत्रकारिता और साहित्यिक कार्यक्रमों के तहत कोटा के राजस्थान तकनीकी विश्वविधालय सभागार में सुबह 10 बजे से ‘साइबर युग में साहित्य और मीडिया का तकनीकी अन्तर्सम्बन्ध‘ विषय पर चर्चा होगी । इस परिचर्चा में कोटा के चुनिंदा आमंत्रित पत्रकार , साहित्यकार और प्रबुद्वजन भाग लेंगे।

error: Content is protected !!