जयपुर: विश्व पृथ्वी दिवस 2023 के एक दिन पहले, जयपुर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे ने वर्ष 2023-24 में जयपुर जिले में 7500 पेड़ लगाने की घोषणा की। यह अभियान समूह के 2030 तक 10 करोड़ पेड़ उगाने के संकल्प का हिस्सा है जो भारत में अब तक का सबसे बड़ा वृक्षारोपण अभियान होगा।
मुख्य एयरपोर्ट अधिकारी विष्णु मोहन झा ने हवाई अड्डे के टर्मिनल 1 भवन के बाहर वृक्षारोपण कर अभियान का उद्घाटन किया। इस अवसर पर एयरपोर्ट के अन्य अधिकरियों द्वारा भी वृक्षारोपण किया गया। विश्व पृथ्वी दिवस 2023 के उपलक्ष्य पर एयरपोर्ट कर्मचारियों के बच्चों के लिए विशेष पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। सभी प्रतिभागियों को एयरपोर्ट की तरफ से प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। इसके साथ ही एक ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गय।
“विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर हमने इस वर्ष जयपुर जिले में 7500 पेड़ लगाने का निर्णय लिया है। हर साल हम अपने वृक्षारोपण लक्ष्य को बढ़ाएंगे। हमारे इस कदम को पेरिस COP 21 में भारत की co2 उत्सर्जन कम करने की अपनी प्रतिबद्धता के संदर्भ में देखा जा सकता है, ”हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने कहा।
पिछले वित्तीय वर्ष में जयपुर हवाई अड्डे पर ESG उपायों को लागू करके CO2 उत्सर्जन को कम करने के लिए कई कदम उठाए गए हैं जैसे दो इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन की स्थापना, 12 ईंधन वाहनों को इलेक्ट्रिक वाहनों में परिवर्तित करना , 118 एयर कंडीशनर को कम ग्लोबल वार्मिंग क्षमता वाले एसी से बदलना, 34 अग्निशामक यंत्रों को non co2 प्रकार से बदलना तथा 35775 LED बल्ब लगा कर 95922 Kwh वार्षिक बचत करना शामिल हैं।
इसके अलावा टर्मिनल 1 और टर्मिनल 2 बिल्डिंग के अंदर 10,000 इंडोर प्लांट्स लगाए गए हैं। जयपुर हवाईअड्डा जयपुर जिले के बिचून गांव में एक मिनी वन क्षेत्र भी विकसित कर रहा है, जबकि गोनेर वन क्षेत्र में 53 बड़े पेड़ सफलतापूर्वक प्रतिरोपित किए गए