जयपुर एयरपोर्ट पर हज यात्रियों का आगमन शुरू

हज यात्रियों का आगमन 3 जुलाई से 23 जुलाई तक संचालित होगा । जेद्दा से जयपुर के लिए कुल 23 उड़ानें संचालित होंगी जिनमें 5700 यात्री वापसी करेंगे ।

उड़ानें जयपुर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल 1 पर पहुंचेंगी

जयपुर: हज से वापसी कर रहे 256 यात्रियों का पहला जत्था सोमवार शाम को जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल 1 पर पहुंचेगा । खूबसूरत यादों और मजबूत विश्वास के साथ, तीर्थयात्रियों ने पवित्र यात्रा पूरी करने और जयपुर हवाई अड्डे पर उनके लिए विशेष रूप से की गई व्यवस्थाओं के बाद अपनी खुशी व्यक्त की। हज आगमन उड़ानें 3 जुलाई से 23 जुलाई तक जेद्दा से जयपुर तक संचालित होंगी जिसमे कुल 5700 यात्री जयपुर पहुंचेगे।
पवित्र हज यात्रा से लौटने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए जयपुर एयरपोर्ट की ओर से विशेष इंतजाम किए गए हैं. कस्टम अधिकारियों के लिए दो काउंटरों के साथ-साथ छह इमीग्रेशन काउंटर स्थापित किए गए हैं। यात्रियों की सुविधा के लिए टर्मिनल 1 पर एक मनी एक्सचेंज काउंटर भी स्थापित किया गया है।
आने वाले यात्रियों को पवित्र ज़मज़म जल वितरित करने के लिए अलग डेस्क स्थापित की गई है। सामान उठाने के बाद यात्री एयरलाइन द्वारा संचालित विशेष डेस्क से अपना पवित्र ज़मज़म जल का पार्सल ले सकेंगे ।
तीन साल के अंतराल के बाद, जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट ने 21 मई, 2023 से हज उड़ानें शुरू कीं। सभी प्रस्थान उड़ानें 21 मई से 6 जून तक हवाई अड्डे के टर्मिनल 1 से संचालित की गईं। कोविड महामारी के कारण, हज उड़ान 2020 से निलंबित रही। लेकिन 2023 से जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से सीधे मदीना को जोड़ने वाली हज उड़ानें संचालित की गईं।
“हमारी यात्रा अद्भुत रही। एयरपोर्ट पर किए गए प्रावधान उत्कृष्ट थे। जिस तरह से एयरपोर्ट प्रशासन ने प्रस्थान के दौरान प्रार्थना कक्ष उपलब्ध कराए और आगमन पर ज़मज़म पानी के वितरण की व्यवस्था की, वह सराहनीय है,” बीकानेर के एक यात्री ने कहा।

error: Content is protected !!