रायन एज्यूनेशन स्कूल में रंगोली और नृत्य के साथ मनाया गया दीपावली त्यौहार

दादा-दादी उत्सव के साथ विविध कार्यक्रम में बच्चों सहित अभिभावकों ने हिस्सा लिया

जयपुर, अक्टूबर 2025 : दीपावली पर्व को खुशियों का त्यौहार भी कहा जाता है। इसी उपलक्ष्य में जयपुर की प्रसिद्ध रायन एज्युनेशन स्कूल में दीपावली पर्व के साथ दादा दादी पर्व का भी आयोजन किया गया जिसके साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम और अन्य विविध कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया।

इस अवसर पर रायन एज्युनेशन स्कूल में विविध रचनात्मक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमें छात्रों ने पारंपरिक उत्सव के साथ विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शिरकत की। जिसने दिया बनाना तोरण बनाना जिसके साथ पूजा थाली सजावट, रंगोली जैसी प्रतियोगिता और नृत्य जैसे कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। प्री प्राइमरी के छात्रों ने अपने दादा दादी को सम्मानित करके उन्हें तिलक लगा कर उनका आशीर्वाद लिया। दादा दादी नृत्य, कविता पठन, रैम्प वॉक के साथ विविध मनोरंजक खेलों में भी हिस्सा लिया।

डॉ बहरुल इस्लाम, प्रधानाचार्य रायन एज्युनेशन स्कूल ने इस अवसर पर कहा, ” इस समारोह के आयोजन से अपनी भारतीय संस्कृति को संजोए रखने का काम रायन एज्युनेशन स्कूल कर रहा है। सभी में एकजुटता और आनंद की भावना को बढ़ावा देने के लिए विद्यालय की प्रतिबद्धता पर बल प्रदान करता है।”

error: Content is protected !!