जैसलमेर में दो मासूम जिंदा जले

fire childजैसलमेर। जिले से 35 किमी दूर सिपला गांव के एक झोंपे में शनिवार दोपहर एकाएक लगी आग से दो बच्चे जिंदा जल गए। पुलिस के अनुसार सिपला गांव में शनिवार को खेताराम के झोपे में अचानक आग लग गई। आग से खेताराम की ढाई साल की पुत्री प्रिया व पांच महीने के पुत्र हाकमराम जिंदा जल गए।

ग्रामीणों ने जब झोंपे में आग उठती देखी तो अफरातफरी मच गई। जब तक आग बुझाईजाती तब तक दोनों मासूम आग की भेंट चढ़ चुके थे। इस अग्निकांड में झोंपे में रखा घरेलू सामान भी जल कर स्वाह हो गया।

घटना के दौरान परिजन घर में नहीं थे और दोनों बच्चे अकेले थे। बताया जा रहा है कि झोंपे में रखी चिमनी ने आग पकड़ ली और हवाओं के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। जिसके कारण यह हादसा हुआ।

error: Content is protected !!