जोधपुर में धधका पेट्रोल पम्प

patrol pump fire jodhpurजोधपुर। पाल लिंक रोड पर रहवासीय कॉलोनी के बीचों-बीच स्थित आईओसी के पेट्रोल पंप मंगल फिलिंग स्टेशन व वहां खड़े डीजल-पेट्रोल से भरे टैंकर में शुक्रवार शाम भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। इस दौरान टैंकर खाली हो रहा था तथा पेट्रोल पंप भी चालू था। आशंका है कि स्पार्किग हुई और पहले टैंकर व फिर पेट्रोल पंप चपेट में आ गया। आग से सैकड़ों लीटर पेट्रोल-डीजल नष्ट हो गए।नगर निगम व सेना की डेढ़ दर्जन से अधिक दमकलों ने महज एक घंटे में आग पर काबू पाकर क्षेत्र को बढ़े हादसे से बचा लिया। किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पंप पर शाम करीब सवा पांच बजे बीस हजार लीटर तेल से भरा टैंकर खाली होने के साथ-साथ वाहनों में फ्यूल भी भरा जा रहा था। टैंकर में आधा डीजल व आधा पेट्रोल भरा था। तभी उसमें आग लग गई। एक के बाद एक चार धमाके हुए और पूरा टैंकर आग की चपेट में आ गया। वहां तेल भरवा रहे लोगों ने भागकर जान बचाई। देखते ही देखते पूरा पंप आग की लपटों से घिर गया। कर्मचारियों ने आग पर काबू पाने का असफल जतन किया। शास्त्रीनगर, बासनी व नागौरी गेट से दमकलें पंप पर पहुंची तथा फॉम कैमिकल मिलाकर पानी का छिड़काव शुरू किया। सेना की कुछ दमकलें आई। शाम करीब सवा छह बजे आग पर काबू पाया जा सका।

आक्रोशित लोगों ने किया पथराव
शाम को कुछ क्षेत्रवासियों ने पंप हटाने की मांग को लेकर पंप पर पत्थर भी फेंके। लोगों पर काबू पाने के लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया। उधर टैंकर में आग के दौरान पास ही स्थित एक अण्डरग्राउण्ड टैंक भी चपेट में आ गया। पंप के पीछे पुरानी रेल लाइन होने के कारण खाली स्थान दमकलकर्मियों के लिए काफी मददगार रहा। दमकलों ने पंप को आगे व पीछे से इस जगह से घेरकर फॉम मिश्रित पानी डालकर जल्द ही काबू पा लिया। पंप के आस-पास मकान व गैराज को पुलिस ने खाली करवाया।

error: Content is protected !!