मूंछो की बदौलत मिला सम्मान

15731456_1803828956559023_1207672915_nचोक गए ना पढ़कर ?
परिचय :- जी हा राजस्थान में मारवाड़ के पाली जिले में गाँव मेला वास में साधारण परिवार में जन्म लेने वाले और अपनी आजीविका और परिवार के पालन पोषण के लिए सोजत रोड के सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में प्रथम श्रेणी कम्पाउण्डर की नोकरी करने वाले और भजन गाने का शोक रखने वाले राम सिंह राजपुरोहित ही ऐसे इंसान हे, जिन्होंने अपनी मूंछो की बदौलत अपना व् राजस्थान का पाली जिले का और अपने गाँव के नाम का परचम पुरे भारत में फहराया हे ।
प्रसंग:- BDN सदस्य शिवा राणा के विवाह कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रानी बाग़ रिसोर्ट ब्यावर में आने के दौरान BDN एडमिन हेमेन्द्र सोनी को दिए विशेष इंटरव्यू में उन्होंने जानकारी देते हुए बताया की अपने पढ़ाई के दौरान ही उनके मन में आया की कुछ ऐसा काम करे जिससे अपना नाम हो और अपने गाँव का नाम हो और दुनिया में अपनी अलग पहचान बने । इसके लिए उन्होंने कई प्रकार के विचार आये और उन्होंने अंत में इसके लिए उन्होंने अपनी मूंछो को चुना और उसको बढ़ाने और लंबी करने के लिए दिन रात प्रयास करने शुरू कर दिए ।
उपलब्धि :- राजस्थान पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त मेलो जैसे मरुमेला जैसलमेर, थार मेला, रणकपुर फेस्टिवल, मारवाड़ समारोह, पुष्कर मेला, आदि में आयोजित होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया | वर्ष 2009 में पहली बार प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था और विजेता रहे उसके बाद से लगातार अपने प्रयास से आगे बढ़ते रहे अभी तक लगभग 150 से ज्यादा विभिन्न प्रतियोगिताओ में हिस्सा ले चुके हे । आज तक उन्होंने पगड़ी बंधन, श्रेष्ठ दंपत्ति, मिस्टर श्री ( राजस्थानी वेश भूषा ) और सबसे लंबी मूंछो में कुल 33 अवार्ड प्राप्त किये हे, जिसमे मूंछ विजेता प्रथम, मूंछड नंबर वन, मूंछो के महाराजा आदि में लम्बी, सुन्दर और रोबीली मूंछो में सबसे ज्यादा 16 पुरुष्कार जीते और मूंछो में लगातार 5 बार पुष्कर, मरू महोत्सव जैसलमेर, थार महोत्सव, मेले के प्रथम विजेता रहे हे जो की एक रिकार्ड हे ।
रणकपुर जवाई बाँध महोत्सव में मूंछ में प्रथम विजेता रहे ।
अडचने :- कई लोगो ने शुरू में इनके इस प्रयास को मजाक में लिया और हंसी भी उड़ाई लेकिन जब कुछ समय बाद उनको लगा की मूंछे बढ़ाने का इनका जूनून जरूर कोई रंग लाएगा तब सभी लोग उनकी होंसला अफजाई करने लगे जिससे उनमे आत्मविश्वास बढ़ता गया और सभी के सहयोग से आगे बढ़ते गए ।
इनकी एक समस्या और भी हे की प्रतियोगिताओ में जाने के लिए ड्यूटी से किसी भी प्रकार की राहत नहीं मिलती उन्हें जहा भी जाना होता हे छुट्टी लेकर जाना पड़ता हे जिसके कारण आर्थिक नुक्सान भी उठाना पड़ता हे और काफी मानसिक दबाव भी रहता हे, कार्यक्रम में जाने के लिए कई बार उन्हें छुट्टी लेने में भी पसीने आ जाते हे । फिर भी राजस्थान की आन बान और शान के लिए यह दिन रात लगे हुए हे ।
आदर्श :- इनको सबसे ज्यादा प्रभावित देश के वीरो और महापुरुषों और राजा महाराजाओ की रौबीली मूंछो ने किया । राजस्थान के निवासी और मूंछो के वर्ल्ड रिकार्ड बनाने वाले करणा राम भील ने किया और वो ही इनके आदर्श हे और उनकी ही भाति इनका सपना हे की लिम्का बुक रिकार्ड और गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड बनाने की हे और भारत का नाम दुनिया में रोशन करना चाहते हे |
रखरखाव :-मूंछो के रख रखाव के लिए इनकी नियमित देखभाल करते हे , विभिन्न प्रकार के तेलों से इनकी मालिश की जाती हे, खान पान का विशेष ध्यान रखा जाता हे, देखभाल के लिए प्रतिदिन सुबह और शाम दोनो समय लगभग आधे से पौन घंटा इनको देना पड़ता हे |
इसके अलावा :-उन्होंने कई हिंदी और राजस्थानी फिल्मो और टेलीविजन धारावाहिको में काम भी किया हे जिसमे साँची प्रीत री जित, और अभी हाल ही में D D राजस्थान पे चल रहा धारावाहिक आई माता के जीवन पे आधारित धारावाहिक कुम कुम का पगलिया में राजपुरोहित का किरदार निभा रहे हे, प्रमुख हे | इनकी मूंछो का लुक रामदेवरा स्थित रुनेचा के बाबा की तरह नजर आता हे जो की दर्शको को अत्यधिक प्रभावित करता हे | राजस्थान सहित देश में कही भी आयोजित होने वाले विभिन्न प्रकार के धार्मिक मेले सामाजिक कार्यक्राम दशहरा मेला आदी आदि में हाथी, घोड़े, ऊंट आदि पे सवार होकर पर्यटन को बढाने में विशेष योगदान दिया | इनकी दिली तमन्ना हे की राजस्थान में राजस्थानी फिल्म इंडस्ट्री बने ।
मन की बात :-सिमित साधन और अन्य परेशानी की वजह से राह में कई अड़चने होने की वजह से उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा । उनकी इच्छा हे की सरकार की तरफ से कोई विशेष मदद मिले तो वो राजस्थान का नाम विदेशो में रोशन करना चाहते हे तथा अन्य प्रतियोगिताओ में हिस्सा लेने के लिए सरकार जिस तरह खिलाडीयो की मदद करती हे उसी प्रकार हमारे लिए भी सरकार मदद करे और नोकरी में सहूलियत प्रदान करे तो हम भी राजस्थान का नाम पुरे भारत और संपूर्ण विश्व में रोशन कर सकते हे ।

हेमेन्द्र सोनी @ BDN ब्यावर
9414314337

error: Content is protected !!