मदनगंज-किशनगढ। विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस व भाजपा प्रत्याशी ग्रामिण क्षेत्रों का सघन दौरा कर जनता से मत व समर्थन देने की अपील कर रहे है।
भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी मंगलवार को अंराई मंडल के 15 ग्रामीण क्षेत्रों में जनसम्पर्क कर मतदाताओं से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील कर किशनगढ़ में कमल के फूल को खिलाने का आव्हान किया है। चौधरी का ग्राम बोराड़ा, रामसिंहपुरा, बलदेवपुरा, रामगढ़, ढ़ोस, गुर्जरवाड़ा, मनोहरपुरा, लक्ष्मीपुरा, मुण्डोति, देवरिया, दांतरी, काशीर, बंथली व खरवड़ आदि गांवों में ग्रामीण जनता ने मालाऐं पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान कांग्रेस के कुशासन से परेशान लोगों ने कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए। चौधरी ने ग्रामिणों को सम्बोधित करते हुए भ्रष्टाचार एवं महंगाई के खिलाफ मतदान करने की बात कहीं।
भाजपा पार्षदों ने ली जिम्मेवारी
मंगलवार को भाजपा के वर्तमान एवं पूर्व पार्षदगणों की बैठक में चुनावी चर्चा कर भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी को नगर के पेतालिस वाडऱ्ो से भारी मतों से जिताने का संकल्प लिया। चुनाव पर्यवेक्षक अरविन्द शर्मा ने चुनाव में भाजपा का माहौल बनाने का आह्वान किया। सभा का संचालन पार्षद दल के मुख्य सचेतक सुरेन्द्र सिंह शेखावत ने किया।
सुनील दरड़ा ने बताया कि सभा को सभापति गुणमाला पाटनी, उपसभापति राकेश काकड़ा, मंडल अध्यक्ष नेमीचन्द जोशी, पूर्व युवा मोर्चा अध्यक्ष राजीव शर्मा सहित भाजपा के पदाधिकारियों ने सम्बोधित किया।
कांग्रेस प्रत्याशी नाथुराम सिनोदिया मंगलवार को मालियों की बाड़ी से जनसम्पर्ककी शुरूआत की । मालियों क बाड़ी व बरना में केले व उदयपुर खुर्द, गोदियाना व मुंडोलाव में गुड़ से तोला गया । जनसम्पर्क अभियान में देहात उपाध्यक्ष प्रधुमन सिंह, प्रदीप चौधरी, तक्की मोहम्मद, सदर शफी मोहम्मद आदि साथ में थे।
पांच ने दाखिल कराया नामांकन
मदनगंज-किशनगढ। विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल कराने की अंतिम तारीख को छ: प्रत्याशियों ने नामाकंन पत्र दाखिल कराया है। नामांकन के बाद उम्मीद्वारों की संख्या दस हो गई है। मंगलवार को प्रहलादसिंह के द्वारा एक ओर नामांकन भरने के अलावा राजपा से गोपाल माहेश्वरी, राकपा से जजीर खां, सत्यनारायण सैन, बसन्त राठी व रामसिंह चौधरी निर्वाचन कार्यालय पहुंच कर रजिस्टीकरण अधिकारी प्रभातीलाल जाट को अपने नामांकन प्रस्तुत किए। शनिवार को भाजपा के भागीरथ चौधरी, कांग्रेस के नाथुराम सिनोदिया व बसपा से हिम्मतसिंह ने नामांकन किया तथा सोमवार को हुकमसिंह हरमाड़ा, प्रहलादसिंह पालड़ी ने परचा दाखिल कराया।
दौड़ दस-दस
विधानसभा चुनाव में एक बार फिर दस प्रत्याशियों ने अपने नामांकन दाखिल करा वर्ष 2008 वाली स्थिति बना दी है। जिनमें से तीन उम्मीदवार भाजपा के भागीरथ चौधरी, कांग्रेस से नाथुराम सिनोदिया व निर्दलिय सत्यनारायण सैन शामिल है।
करोड़पति तीन में से चौधरी आगे
विधानसभा चुनाव में इस दफा तीन उम्मीदवार भागीरथ चौधरी, नाथुराम सिनोदिया व प्रहलादसिंह पालड़ी करोड़पति है। लेकिन इनमें से सबसे अधिक आय के रूप में भाजपा के चौधरी सबसे आगे है।
-राजकुमार शर्मा
