केकड़ी। केकड़ी विधानसभा क्षेत्र में अब विधानसभा चुनावों में त्रिकोणीय मुकाबला होने के आसार नजर आने लगे हैं। जहां पूर्व में यहां से कांग्रेस के प्रत्याशी डा.रघु शर्मा व भाजपा के शत्रुघ्न गौतम के बीच टक्कर मानी जा रही थी तो वहीं आज यहां से विधायक रह चुके बाबूलाल सिंगारिया ने भी अपना नामांकन दाखिल कर दिया हैं। मंगलवार को सिंगारिया ढोल धमाके के साथ अपने समर्थकों के साथ उपखण्ड अधिकारी कार्यालय पहुंचे और अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान सिंगारिया के अनेकों जगहों पर समर्थकों द्वारा माला पहना साफा बंधवा स्वागत किया गया।
गौरतलब हैं कि सिंगारिया 1998 से 2003 तक केकड़ी से कांग्रेस के विधायक रह चुके हैं। इसके साथ ही इस बार भी कयास लगाये जा रहे थे कि सिंगारिया को अजमेर दक्षिण से कांग्रेस टिकट दिया जा सकता हैं मगर उन्हे टिकट नहीं दिया गया जिसके चलते उन्होने मंगलवार को यहां राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के टिकट पर अपना नामांकन दाखिल कर दिया हैं। पिछले चुनावों में भी सिंगारिया यहां से निर्दलीय उम्मीद्वार के रूप में चुनाव लड़ चुके हैं जिसमें भी उन्हे 22123 वोट मिले थे। इस बार भी सिंगारिया चुनावी समीकरण बिगाड़ सकते हैं और कांग्रेस को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इस अवसर पर सिंगारिया ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि वे केकड़ी की जनता के हाल्ली हैं और यहां के निवासी उनके मालिक हैं,जिसके चलते ही उन्होने अपने मालिकों के कहने पर ही यहां से चुनाव में नामांकन दाखिल किया हैं। इसके साथ ही सिंगारिया से कांग्रेस को नुकसान पहुंचाये जाने के प्रश्न पर उन्होने कहा कि चुनाव तो पंच वर्षीय महोत्सव हैं जिसमें सभी को भाग लेना चाहिए और वे इस महोत्सव में किसी को नुकसान पहुंचाने के मकसद से भाग नहीं ले रहे हैं। इस अवसर पर बड़ी संख्या में सिंगारिया के समर्थक वहां मौजूद थे।
शहर में पर्चे के चर्चे –
राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी बाबूलाल सिंगारिया द्वारा अपने प्रचार प्रसार के लिये शहर में एक पर्चा बंटवाया हैं जिसके चर्चे अब पूरे शहर में आम हो गये हैं। इस पर्चे में सिंगारिया द्वारा स्वयं को जनता का पुराना हाल्ली बताया गया हैं जो शहर में खासा चर्चा का विषय बन गया हैं। इस पर्चे के चर्चे की बानगी ये हो गई कि सोसियल नेटवर्किंग के जरिये यह पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गया।
राजपा ने भी उतारा अपना प्रत्याशी –
केकड़ी विधानसभा सीट से जहां कांग्रेस,भाजपा,बसपा व सपा के प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल कर दिये थे वहीं मंगलवार को राजपा के प्रत्याशी ने भी अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया हैं। राजपा ने कृषि उपज मण्डी केकड़ी के पूर्व अध्यक्ष सूरज करण मीणा को यहां से चुनाव मैदान में उतारा हैं। मीणा का वर्चस्व सावर क्षेत्र में अच्छा-खासा हैं जिसके चलते वे सावर क्षेत्र से प्रमुख बड़ी पार्टियों के वोट काटेंगे।
एक सीट 12 प्रत्याशी –
केकड़ी विधानसभा क्षेत्र से भले ही विधायक एक को बनना हैं मगर दिल में हसरतें पाले विधायक बनने का सपना यहां के 12 व्यक्तियों ने संजोये हुए हैं। विधानसभा चुनाव में विधायक का चुनाव लडऩे की मंशा रखने वाले मंगलवार को नामांकन की अतिम तिथि के अंतिम क्षण तक पहुंचते रहे। मंगलवार को यहां कुल 6 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल करवाये हैं। इसके साथ ही कुल प्रत्याशियों की संख्या अब बढ़ कर 12 हो गई हैं। देखने वाली बात होगी कि 12 का ये आंकड़ा नाम वापसी के दिन तक यूं ही बना रहता हैं या फिर इसमें कोई बदलाव आता हैं।
-पीयूष राठी
