केकड़ी। केकड़ी विधान सभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ रघु शर्मा ने बुधवार को अपने प्रचार प्रसार कार्यक्रम के तहत क्षेत्र के दो दर्जन से भी अधिक गांवों का दौरा कर जनसंपर्क करते हुए आगामी विधानसभा चुनावों में अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की। जनसंपर्क के दौरान गांवों में कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. शर्मा का माला व साफा पहनाकर कई जगहों पर फलों व गुड़ से तोलकर, ढोल नगाड़े व बैंडबाजों के साथ स्वागत किया गया। कार्यकारी 4लॉक अध्यक्ष रतन पंवार ने बताया कि कांग्रेस प्रत्याशी डॉ.शर्मा ने बुधवार को सुबह ग्राम डोराई से जनसंपर्क अभियान की शुरूआत की। इस दौरान डॉ. शर्मा ने डोराई व अजगरी में ग्रामवासियों व कार्यकर्ताओं से जनसंपर्क किया तथा कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस दौरान ही जनसंपर्क अभियान के बीच डॉ. शर्मा केकड़ी कृषि उपज मण्डी पहुंचे,जहां सकल दिगंबर जैन समाज द्वारा आयोजित जैनेश्वरी दीक्षा समारोह में आचार्य वैरागय नन्द जी सहित जैन साध्वी और संतों से आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके बाद डॉ. शर्मा सुरजपुरा चौराहे पर पहुंचे, यहां सरपंच सुभाष बियाणी, केवीएसएस सरवाड़ अध्यक्ष भगवान तोषनीवाल, पूर्व सरपंच रामकरण गुर्जर,सांवरलाल गुर्जर, रामप्रसाद कीर, नीलू दूनीवाल सहित कई ग्रामवासियों ने शर्मा का माला व साफा पहनाकर कर स्वागत किया। इस दौरान युवा कार्यकर्ताओं ने सुरजपुरा चौराहे से गांव तक मोटरसाइकिल रैली निकाली। गांव में पहुंचने पर ग्रामीणों ने कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. शर्मा को गुड़ से तोला। इसके बाद शर्मा काफिले के साथ ग्राम प्रतापपुरा पहुंचे। यहां ग्रामीणों से जनसंपर्क कर शर्मा ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी आम आदमी की पार्टी है। जो सब वर्गों के विकास को ध्यान में रखकर योजनाएं क्रियान्वित करती है। उन्होंने पिछले पांच साल में कराए विकास कार्यों का हवाला देते हुए कहा कि कांग्रेस के राज में क्षेत्र का चहुंमुखी विकास हुआ है। उन्होंने कांग्रेस पार्टी को भारी मतों से जिताने की अपील की। उपस्थित ग्रामीण मतदाताओं एवं कार्यकर्ताओं ने एकजुटता के साथ कांग्रेेस को भारी मतों से जिताने का विश्वास दिलाया। इसके बाद शर्मा ने जगपुरा, छापरी, गुण्दाली, अरनियां, मियां, चकवा, चकवी, भगवानपुरा, खानरा, जोरावरपुरा, भोमाजी का खेड़ा, सातोलाव, सिनोदिया, सांगानेर, ढिगारिया व जडाना में ग्रामीण मतदाताओं व कार्यकर्ताओं से जनसंपर्क कर विकास के नाम पर कांग्रेस के पक्ष मेें मतदान करने की अपील की। जनसंपर्क के दौरान डॉ. रघु शर्मा के साथ भगवान तोषनीवाल, रामकरण गुर्जर, भरांई सरपंच महादेव खारोल, पूर्व सरपंच सीताराम चौधरी, सरवाड़ पूर्व पालिकाध्यक्ष शंकर सिंह राठौड़ व कंवर अली शोरगर सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे। कार्यकारी अध्यक्ष रतन पंवार ने बताया कि कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. रघु शर्मा गुरुवार को सुबह 10 बजे हरपुरा, कसाणा, साढ़े 11 बजे कचोलिया में जन संपर्क करते हुए मध्यान्ह 12 बजे सुनारिया पहुंचेंगे। इसके पश्चात महादेवपुरा बागियों का झोपड़ा, कु6हारिया, स्यार, जतीपुरा, सरसूंदा, गोरधनपुरा,समेलिया में जन संपर्क कर बजे राजपुरा पहुंचेंगे जहां जनसंपर्क करने के पश्चात सापुण्दा, मदनपुरा महादेवपुरा लल्लाई में ग्रामीण मतदाताओं एवं कार्यकताओं से मिलकर जनसंपर्क करेंगे।
वहीं बुधवार को ही केकड़ी सेवादल अध्यक्ष नूर मोह6मद, व1फ अध्यक्ष, मो. इब्राहिम, सलीम मेवाती, खालिक हुसैन, अ4दुल हमीद व युवा नेता मोह. इब्राहिम ने केकड़ी क्षेत्र के ग्राम जूनिया, हरपुरा, कसाणा, सुनारिया, बड़ला सहित कई गॉंव का दौरा कर ग्रामवासियो एव पार्टीजनों से जनसंपर्क करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. रघु शर्मा द्वारा पिछले 5 वर्षो में कराये गये दो हज़ार करोड़ रुपये से भी ज्यादा के विकास कार्यो की जानकारी देते हुए उन्होंने ग्रामीण मतदातओं से विकास के नाम पर कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. रघु शर्मा को अपना समर्थन व अमूल्य वोट देकर भारी मतों से जीताने की अपील की।
कांग्रेस की बैठक आयोजित
विधानसभा चुनाव को लेकर केकड़ी नगर के वार्ड सं2या 4 व 5 के कांग्रेसजनों की एक बैठक मंगलवार को नगर अध्यक्ष निर्मल चौधरी की अध्यक्षता में भैंरूगेट के पास एक भवन में आयोजित हुई। बैठक में पूर्व पालिका अध्यक्ष भंवरलाल छाबड़ा, वरिष्ठ नेता प्रदीप अग्रवाल, पीसीसी सदस्य क्रांति तिवाड़ी, पार्षद जितेन्द्र बोयत, नगर उपाध्यक्ष सेवाराम सिंधी व सहवरण चेतन रैगर ने उपस्थित कांग्रेसजनों को चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. रघु शर्मा को भारी मतों से विजय दिलाने की योजना पर विचार विमर्श किया। इस दौरान नगर अध्यक्ष निर्मल चौधरी ने सभी को कांग्रेस प्रत्याशी को अधिकाधिक से जिताने की अपील की। बैठक में प्रभुलाल रैगर, राधेश्याम कांसोटिया, रामेश्वर लाल गढवाल, शंकर लाल रेगर, दीपू टेलर, विजेन्द्र पाराशर, दयाशंकर रेगर, कालूराम जांगिड़, अ4दुल कलाम शेख, केलाशचन्द झारोटिया, प्रेमचन्द ठेकेदार सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।
-पीयूष राठी
