केकड़ी। केकडी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी शत्रुघ्र गौ8ाम ने बुधवार को केकडी शहर सहित निकटवर्ती ग्राम सापुण्दा में जनसंपर्क किया तथा भाजपा को अधिकाधिक मतों से विजयी बनाने का आह्वान किया। बुधवार को सुबह अजमेर रोड स्थित बीजासन माता और बालाजी मंदिर पर दर्शनों के साथ शुरू हुए जनसंपर्क अभियान में सैंकडों कार्यकर्ताओं व समर्थकों के साथ भाजपा प्रत्याशी गौ8ाम कोटा रोड, बस स्टैण्ड, 4यावर रोड, प्राईवेट बस स्टैण्ड, सरसडी गेट क्षेत्र, पाल टाकीज रोड, भैंरूगेट, रैगर मौहल्ला, जुवाडिया मौहल्ला, तेली मौहल्ला क्षेत्र में घर-घर एवं दुकानों पर जाकर मतदाताओं से रूबरू हुए। गौ8ाम ने मतदाताओं से मत एवं समर्थन मांगते हुए आगामी पांच वर्षो में शहर का सर्वांगीण विकास कराने का विश्वास दिलाया। ढोल-ढमाकों के साथ जनसंपर्क पर निकले भाजपा प्रत्याशी गौ8ाम का जगह-जगह माल्यापर्ण कर स्वागत किया तथा कई स्थानों पर फलों से तोला गया। जनसंपर्क के दौरान उत्साही कार्यकर्ता आगे-आगे नाचते-गाते चल रहे थे। जनसंपर्क के दौरान गौ8ाम ने जहां बुजुर्ग महिला-पुरूषों से पैर छूकर जीत का आशीर्वाद लिया वहीं युवाओं से गले मिलकर अपने साथ भाजपा के पक्ष में अधिकाधिक मतदान करवाने का संकल्प दिलाया।
मिस्त्री यूनियन ने दिया समर्थन –
भाजपा प्रत्याशी शत्रुघ्र गौ8ाम का जनसंपर्क के दौरान कादेडा रोड स्थित बालाजी डीजल्स पर केकडी मिस्त्री यूनियन की ओर से स्वागत किया गया। मिस्त्री यूनियन के अध्यक्ष व पदाधिकारियों द्वारा गौ8ाम का स्वागत किया गया तथा विधानसभा चुनावों में पूर्ण समर्थन देने का भरोसा दिलाया।
इस मौके पर पालिकाध्यक्ष रतन लाल नायक, पूर्व मंडल अध्यक्ष द्वारका प्रसाद शर्मा, शांतिलाल जैन, किशन लाल डसाणियां, बलराज मेहरचंदानी, मंडल अध्यक्ष रामनिवास तेली, महामंत्री अनिल राठी, युवा नेता राजेन्द्र विनायका, दुर्गालाल लौहार, युवा मोर्चा अध्यक्ष सत्यनारायण चौधरी, गजेन्द्र शर्मा, कैलाश खण्डेलवाल, रामदेव माली, रामेश्वर शर्मा, पीर मोहम्मद खिलजी सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी एवं सैंकडों कार्यकर्ता व मिस्त्री यूनियन के सदस्य मौजूद रहे। इससे पूर्व भाजपा प्रत्याशी शत्रुघ्र गौ8ाम ने निकटवर्ती ग्राम सापणदा में भी मतदाताओं से संपर्क कर भाजपा को जीताने की अपील की।
भाजपा कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार गौ8ाम गुरूवार को केकडी विधानसभा क्षेत्र के गोपालपुरा, उंकारपुरा, राजपुरा, मोडी, शंकरपुरा, गोविन्दपुरा, भांडावास, हंसपुरा, टांकावास, देवखेडी, जैतपुरा, बाजटा, चांदथली, सुन्दरपुरा, टोपां, कालेडा कंवर जी, नाडी तथा घटियाली गांव में जनसंपर्क कर मतदाताओं से रूबरू होंगे।
चुनाव कार्यालय का शुभारंभ
केकडी विधानसभा चुनावों को लेकर गांवो में भी चुनाव कार्यालय खुलने का सिलसिला शुरू हो गया है। इसी क्रम में बुधवार को ग्राम मैंहरूकलां व धूंधरी में भाजपा ने अपने चुनावी कार्यालय का शुभारंभ किया। किसान मोर्चा जिलामंत्री राजेन्द्र विनायका ने फीता काटकर कार्यालय का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर उच्छभ लाल जैन, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष शिशुपाल कुमावत, दशरथ वर्मा, रामेश्वर कुमावत, हीरालाल कच्छावा, बबलू कहार, रामलाल अगरवारा, चिन्नू बना, धूंधरी ईकाई अध्यक्ष किशन लाल लोधा, भूपेन्द्र भाल, विमल टेलर सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
६६वां निरंकारी संत समागम २३ को
केकड़ी। निरंकारी मिशन का ६६वां संत समागम आगामी २३ नवंबर से २५ नवंबर तक बुराड़ी रोड़ दिल्ली स्थित निरंकारी चौक के मैदान में मनाया जायेगा। निरंकारी मण्डल प्रवक्ता रामचन्द्र टहलानी ने बताया कि इस समागम में देश-विदेश से हजारों भक्तजन भाग लेगें। इसी क्रम में केकड़ी सहित आस-पास के क्षेत्रों से भी २ बसों में भक्तजन २१ नवंबर को दिल्ली के लिये रवाना होगें। स्थानीय ब्रांचमुखि अशोक रंगवानी ने बताया कि यह समागम प्रतिवर्ष दिल्ली में ही मनाया जाता हैं इस ६६वें संत समागम को निरंकारी बाबा हरदेव सिंह महाराज की छत्र-छाया में मनाया जायेगा। यहां से दोनों बसें २१ नवंबर को शाम को रवाना होगी।
-पीयूष राठी