
मदनगंज-किशनगढ। सरकारी कर्मचारियो की लेटलतीफी व कार्यप्रणाली का जीता जागता सबूत किशनगढ़ में उपखंड अधिकारी द्वारा सरकारी विभागों का आकस्मिक निरीक्षण करने के दौरान सामने आया जब करीबन बीस अलग अलग विभागों के करीब 127 कर्मचारी अपनी ड्यूटी से अनुपस्थिति पाये गये। अनुपस्थित कर्मचारियो को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए जिला कलेक्टर को अग्रिम कार्यवाही हेतु प्रेषित कर दिया गया है।
यंू चंला घटनाक्रम – सुबह 9 बजे किशनगढ़ उपखंड अधिकारी प्रभातीलाल जाट प्रशासनिक लवाजमे के साथ सरकारी विभागों मे जा पहुंचे और करीब 2 घंटे तक ब्लॉक मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग, आबकारी विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, रिको विभाग, नगर परिषद, पीडब्ल्यूडी विभाग, वाणिज्य कर विभाग, विद्युत विभाग, नगर परिषद, पशु चिकित्सा विभाग आदि कार्यालयों का निरीक्षण कर ड्यूटी से नदारद रहे कर्मचारियों की अनुपस्थिति दर्ज कर उनको कारण बताओ नोटिस जारी किया।

पीडब्ल्यूडी ऑफिस के नहीं खुले ताले -आकस्मिक निरीक्षण के दौरान करीब दस बजे डाक बंगले स्थित पीडब्ल्यूडी ऑफिस पहुंचे जहां केवल चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ही मौजूद था जबकि अधिकारियों के ऑफिस के ताले भी नहीं खोले गए थे। उपखंड अधिकारी जाट ने वहां पहुंचे तभी कर्मचारियों ने ऑफिस के ताले खोले।
टेक्सियों को दिखाया बाहर का रास्ता -निरीक्षण्ध के दौरान जाट के डाक बंगले पहुंचने पर वहां खड़्ी टेक्सियों पर नाराजगी जताई और सभी टेक्सी मालिकों को हिदायत देते हुए टेक्सीयों को डाक बंगले की सीमा से बाहर निकाला।
नदारद मिला दिसंबर माह -निरीक्षण के दौरान आबकारी विभाग में हास्यापद स्थिति उस समय उत्पन्न हो गई जब हाजरी रजिस्टर में दिसंबर माह में कर्मचारियों के नाम लिखे हुए नहीं मिले।
परिषद आयुक्त भी रहे नदारद -किशनगढ की आधारभूत सुविधाओं को संभालने का दावा करने वाली नगर परिषद के सर्वे सर्वा ही अपनी सीट से अनुपस्थित मिले तो शहर की जनता अपनी शिकायत दर्ज करवाने आखिर जाये तो कहां जाए। आकस्मिक निरीक्षण के दौरान नगर परिषद किशनगढ़ के आयुक्त मंगतराम जाट भी अनुपस्थित मिले।
कर्मचारियेां में मचा हडकंप -उपखंड अधिकारी के निरीक्षण की सूचना मिलते ही विभिन्न विभागों में तैनात कर्मचारियों में हडकंप मच गया। वे आनन फानन में जैसे तैसे कार्यालय में पहुंचने की कवायद करते नजर आए तो कुछ टेलीफोन से मौके की वस्तुस्थिति की जानकारी लेते दिखे।
ये कर्मचारी है भाई...कार्यालयों में कर्मचारियों की लेटलतीफी व लालफीताशाही के चलते परेशान आम नागरिकों को जैसे ही एसडीएम के आकस्मिक निरीक्षण की जानकारी हुई उनके मुख से ये सरकारी कर्मचारी है भाई… शब्द सुनने में आए। आजमन में भी यह चर्चा रही कि कर्मचारियों की लेटलतीफी के समाधान के लिए स्थाई समाधान जरूरी है।
धन्यवाद देते नजर आए शहरवासी –उपखंड अधिकारी द्वारा की गई निरीक्षण की आकस्मिक कार्यवाही पर शहरवासियों ने राहत महसूस की एवं उपखंड अधिकारी प्रभातीलाल जाट को इस कार्यवाही हेतु धन्यवाद देते हुए नजर आए।

ये रहे नदारद -ब्लॉक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से बंशी दास वैष्णव, योगेश कुमार महावर, लुई मैरी, रश्मि कनोजिया, अजय सिंह कडवासरा, निलांशु जैन गुरूवार को अनुपस्थित मिले वहीं दिनेश चंद शर्मा 1० दिसंबर से व शंभू सिंह राठौड 9 दिसंबर से लगातार अनुपस्थित है। वहीं आबकारी विभाग में जयकृत सिंह, अब्दुल जमील, हनुमान प्रसाद, ओमप्रकाश, चांदकवर के दिंसबर माह में रजिस्टर में नाम हीं नहीं लिखे व निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए। सार्वजनिक निर्माण विभाग में सुखदेव सिंह, सुरेश चंद, सुरेश चंद, भंवर गोपाल , कानमल, किशोर नाथ, श्रीमती जमना गौड, पूसाराम गुरूवार को अनुपस्थित पाए गए। रिको विभाग में महावीर प्रसाद, सरदार मल, मीरा देवी अनुपस्थित पाए गए। नगर परिषद में मंगतराम जाट,सीता वर्मा, मुनील अली, सांवरलाल गुप्ता, सुनील लखन, शिवदान सिंह अनुपस्थित पाए गए वहीं हंसराम मीणा 9 दिसंबर से लगातार अनुपस्थित है। सहायक अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिक विभाग में विजय कश्यप व कमला जोशी अनुपस्थित एवं धर्मवीर सिंह चौधरी, सामेश्वर गोयल, अनिल कुमार जाटोलिया 11 दिसबर से अनुपस्थित है। एईएन पीडब्ल्यूडी में अंकुश मिश्रा व आसीन खां सहित नजीर खां, श्रवण, रामनिवास, गिरधारी, मांगू, गीता अनुपस्थित पाए गए जबकि सत्यनारायण, छोटी देवी 1० दिसंबर से व सत्यनारायण 11 दिसंबर से अनुपस्थित है। सहायक आयुक्त वाणिज्यिक कर विभाग वृत किशनगढ़ में रमेश चंद पाटनी, शरद प्रकाश माथुर, शंभू दयाल पारीक, दयाल चंद मौर्य, राजेश कुमार अरोडा, देवी सिंह, सुरेन्द्र सिंह, भगवान कुमावत, गोपाल लाल, सुशील कुमार मीणा, कमल किशोर सागर, स्वदेश पांडया, दीपक वर्मा, ताराचंद भाटिया, भारत सिंह अनुपस्थित एवं मनोज कुमार बागवाल 9 दिसंबर से अनुपस्थित है। एक्सईएन में ओमेन्द्र अनुपस्थित पाए गए वहीं जेईएन प्रथम में नाथूलाल, गौरीशंकर, सुरेश , धन्नालाल, सुखाराम, राकेश मीणा, रविन्द्र गुसाईवाल अनुपस्थित मिले। तैतीस/11 केवी जीएसएस प्रथम में चन्द्रशेखर, रणजीत सिंह सोलंकी अनुपस्थित एवं लोकेश मीणा 1० दिसंबर से व महावीर सैन एवं जगदीश सिंह 11 दिसंबर से अनुपस्थित है। जेईएन प्रथम अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. ओएण्डएम में आरके शर्मा, शंभू दयाल, मनोज मीणा, रामवतार मीणा, असलम खान, रणजीत सिंह, राकेश बंजारा अनुपस्थित व नवल किशोर शर्मा 11 दिसंबर से अनपुस्थित है। नेहरू वाचनालय नगर परिषद किशनगढ़ में नेमीचंद, मदन, रामलाल, चांदमल, नारायण, सतीश अनपुस्थित मिले। एसीएस टेक्स सहायक आयुक्त वाणिज्यिक कर विभाग में शिल्पी शर्मा, राजेन्द्र सिंह कुमावत, रामनिवास वीर, रेणू सैनी, शारदा यादव, कविता चांडक, जीवन गिरी अनुपस्थित मिले। सीडीपीओ किशनगढ़ शहर में अजीज मोहम्मद, मनोज चौहान, कविता शर्मा, कमलेश टिंकर, मनमीत कंवर अनुपस्थित रहे। सीडीपीओ किशनगढ़ ग्रामीण में नीरज चौहान, रजिया, सुमन, बीना शर्मा 2 दिसंबर से अनपुस्थित है वहीं कमल किशोर 9 दिसंबर एवं हनुमान प्रसाद 11 दिसंबर से अनुपस्थित है। पशु चिकित्सा विभाग में अशोक कुमार सैन 9 दिसंबर से अनपुस्थित है। कस्तूरबा गांधी छात्रावास में गोविन्द सिंह, मोहनलाल गुरूवार को अनुपस्थित मिले। एक्सईएन अजमेर विद्युत वितरण निगम में इन्द्र सिंह राठौड़, मधुबाला, पीडी चक्रवर्ती, अजीज अली गुरूवार को अनुपस्थि मिले । जेईएन द्वितीय अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. मुकेश कुमार वैष्णव, नवल किशोर, जतन सिंह, सुरेन्द्र कुमार, करतार मीणा, देवेन्द्र शर्मा, भंवर सिंह गुरूवार को अनुपस्थित एवं हनुमान प्रसाद 1० दिसंबर से लगातार अनुपस्थित है वहीं एईएन द्वितीय अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. ओएण्ड एम में लालचंद कुमावत, मोहम्मद ईस्माईल, सुबुद्धि गुर्जर, चन्द्रभान मीणा गुरूवार को अनुपसिथत एवं सुनील कुमार 9 दिसंबर से अनुपस्थित है।
-राजकुमार शर्मा