नेहरू चिकित्सालय में नि:शुल्क यूरोलॉजी शिविर प्रारम्भ

पहले दिन 230 मरीजों की जांच 86 भर्ती
सुप्रसिद्घ यूरोलॉजिस्ट डा. गोपाल बदलानी करेंगे 21 दिसम्बर से ऑपरेशन
डॉ. रोहित अजमेरा द्वारा अपने टीम के साथ रोगियों की जांच
DSC_0101DSC_0128DSC_0144अजमेर। जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय में 19 वाँ नि:शुल्क यूरोलॉजी शिविर आज से प्रारम्भ हो गया। पेशाब की बीमारियों से पीडि़त रोगियों के लिए शिविर में सभी प्रकार की जांच दवा, रहना-खाना सहित अन्य सुविधाएं पूरी तरह से नि:शुल्क है। शिविर का आज प्रात: जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. पी.के. सारस्वत व चिकित्सालय अधीक्षक डॉ. अशोक चौधरी ने अन्य चिकित्सकों व सहयोगियों के साथ दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ किया।
स्वामी हृदयाराम जी के आशीर्वाद से जीव सेवा समिति द्वारा दीपमाला पागारानी हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेन्टर तथा दयाल वीना चैरिटेबल डायग्नोस्टिक एण्ड रिसर्च सेन्टर अजमेर के सहयोग से आयोजित इस शिविर में जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय द्वारा सभी प्रकार की दवाईयाँ एवं अन्य चिकित्सा सुविधाएं नि:शुल्क उपलब्ध कराई जा रही हैं।
जीव सेवा समिति के सचिव श्री जगदीश वच्छानी के अनुसार शिविर के आज पहले दिन 230 रोगियों के स्वास्थ्य की जांच की गई जिनमेें से 86 को ऑपरेशन के लिए भर्ती किया गया। कल 19 दिसम्बर को भी रोगियों की जांच एवं भर्ती की जाएगी। उन्होंने बताया कि आगामी 21 से 25 दिसम्बर तक विश्व के प्रसिद्घ यूरोलॉजिस्ट अमेरिका के डॉ. गोपाल बदलानी जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय के यूरोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. रोहित अजमेरा व डॉ. सुनील गोखरू के साथ ऑपरेशन करेंगे।
डॉ. पी.के. सारस्वत एवं डॉ. अशोक चौधरी ने शिविर के शुभारम्भ समारोह में कहा कि 1997 से लगातार यहां जीव सेवा समिति की ओर से यूरोलॉजी शिविर आयोजित किया जा रहा है जिसमे डॉ. बदलानी द्वारा ऑपरेशन कर रोगियों को स्वास्थ्य लाभ दिया गया हैं। शिविर में चिकित्सालय की ओर से नि:शुल्क दवाईयां व अन्य चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराई जाएगी। इस मौके पर अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. लक्ष्मण हरचंदानी, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के उप निदेशक श्री प्यारे मोहन त्रिपाठी ने भी समारोह को सम्बोधित किया। पण्डित श्री संतोष शर्मा द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना कराई। स्वामी हृदयाराम जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।
श्री वच्छानी के अनुसार शिविर में सोनोग्राफी, एक्सरे सहित अन्य सभी जांच , ऑपरेशन, दवाईयां, आवास, भोजन आदि की मुफ्त व्यवस्था की गई है। चिकित्सालय के यूरोलॉजिस्ट डॉ. रोहित अजमेरा व डॉ. सुनील गोखरू ने अपनी टीम के साथ शिविर में आए सभी मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की।

error: Content is protected !!