रिटायर्ड बैंक एम्पलॉयीज की आमसभा आयोजित

25122013456ऑल इंडिया रिटायर्ड बैंक एम्पलॉयीज असोसिएशन की अजमेर जिला इकाई की आमसभा आज दिनांक 25 दिसंबर 2013 को प्रात: 10  बजे रेलवे बिसिट कचहरी रोड अजमेर में एस. एन. लखोटिया की अध्यक्षता में आयोजित हुई.  इस आमसभा में जिला सचिव आर.एल. राव ने सचिव रिपोर्ट और संस्था के वित्तीय लेखे प्रस्तुत किए, जिन्हें पारित किया गया. इस आम सभा में  बीकानेर से पधारे प्रांतीय महासचिव साथी ओ. पी. व्यास ने सदस्यों को वर्त्तमान परिदृश्य की जानकारी देते हुए विभिन्न न्यायालयों में चल रही याचिकाओं, पेंशन अपडेशन और सेवानिवृति पर मिलने वालों पर लाभों पर प्रकाश डाला. इस सभा में विशिष्ट अतिथि डी. एल. त्रिपाठी ने बैंक एम्प्लॉयीज और इंशोरेंस एम्प्लॉयीज के ट्रेड यूनियन आदोलन के संघर्ष की जानकारी दी, जिसके तहत पेंशन लाभ प्राप्त किए गए थे. आमसभा में बी. एल. भंसाली, कालूराम, केशव राम सिंघल ने विचार व्यक्त किए. पीयुसीएल के ओ. पी. रे भी अतिथि के तौर पर आये, जिनका सम्मान किया गया. ज्यादातर वक्ताओं ने पेंशन अपडेशन, सभी बैंको में  सेवानिवृत्तों को समान मेडीकल लाभ, फेमिली पेंशन में सुधार, सभी पेंशनरों को समान महंगाई राहत, पेंशनरों को चार्जशीट  आदि पर अपने विचार रखे.
रिपोर्ट – केशव राम सिंघल 
error: Content is protected !!