केकड़ी। देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म दिवस बुधवार को केकड़ी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा यहां फल वितरण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौ8ाम व भाजपा कार्यकर्ताओं ने यहां अजमेर रोड़ पर स्थित राजकीय चिकित्सालय में रोगियों की कुक्षल क्षेम पूंछी व उन्हे फल वितरित कर उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। इस अवसर पर विधायक शुत्रुघ्न गौ8ाम ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने भाजपा का पोधा पूरे हिन्दूस्तान में रोंपा था जो आज वटवृक्ष बन चुका हैं। उनके प्रधानमंत्री कार्यकाल को आज भी सब याद करते हैं और उनके द्वारा करवाये गये विकास कार्य एतिहासिक रहे हैं,उनके जन्मोत्सव पर आज भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा रोगियों को फल वितरित कर उनकी दिर्घायू की कामना की हैं। इस अवसर पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष रामनिवास तेली, पालिकाध्यक्ष रतनलाल नायक, बलराज मेहरचन्दानी, राकेश शर्मा, अनिल राठी, सत्यनारायण चौधरी, महावीर साहू, पार्षद शिवराज चौधरी, ज्ञानेश्वर व्यास,कन्हैयालाल जेतवाल सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
चिकित्सा प्रभारी से लिया फीडबेक –
फल वितरण कार्यक्रम से पूर्व विधायक गौ8ाम ने चिकित्सालय पहुंचते ही चिकित्सा प्रभारी गोपाल तोषनीवाल से चिकित्सा सुविधाओं के संबंध में फीडबैक लिया। गौ8ाम ने चिकित्सालय में व्याप्त अव्यवस्थाओं व समस्याओं को लेकर चर्चा की व शीघ्र ही उन्हे दुरस्त करवाने का आश्वासन भी दिया। इसके साथ ही चिकित्सालय में सुरक्षा के लिये विधायक ने तुरंत ही पुलिस आईजी अनिल पालीवाल से बात कर चिकित्सालय में पुलिस के जवान लगाने की का आग्रह किया जिस पर पुलिस आईजी ने तुरंत ही चिकित्सालय में जवानों की तैनातगी की बात कही। इसके साथ ही रिक्त पड़े चिकित्सकों के पदों को भी शीघ्र ही भरने का आश्वासन भी विधायक ने चिकित्सा प्रभारी को दिया।
-पीयूष राठी
