-मनोज सारस्वत- अरांई कस्बे के तहसील कार्यालय में धडल्ले से लिये जा रहे सुविधा शुल्क को लेकर किसानों का गुस्सा गुरूवार को फ ुटा । जहॉ किसानों ने नारेबाजी करते हुए ब्लॉक अध्यक्ष उमराव गौरेली के नेतृत्व में विकास अधिकारी के नाम जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर रोष प्रकट किया। गौरेली ने बताया कि तहसील कार्यालय से सीधा किसानों के सम्पर्क में है। जहॉ पर रजिस्ट्री करवाने गये किसानों से दलालों द्वारा अतिरिक्त शुल्क की मांग कर शोषण किया जा रहा है। उक्त शुल्क तहसीलदार जगदीश यादव के नाम से लिया जा रहा है। एवज में किसान अतिरिक्त शुल्क की राशि देनें के लिए मजबूर है। किसानों ने तहसीलदार की कार्यप्रणाली पर गहरा रोष व्यक्त करते हुए भ्रष्टाचार मुक्त बनाने की मांग की। साथ ही तहसील मुख्यालयों पर रजिस्ट्री शुल्क, टाईपराईटर शुल्क, आदि बोर्ड पर दर्शाये जानेे की मांग की। किसानों ने ज्ञापन में मनरेगा को कृषि कार्य से जोडने की मांग की। मामले को लेकर रामप्रसाद शर्मा जिलामंत्री, रामचन्द्र गुर्जर, हरदीन घासल, सांवरलाल जाट, छगन गीर, मंगलराम, हरकरण जाट, सहित किसानों ने रोष जताया।
इनका कहना :– किसानों की मांग पर जल्द ही सूचना पटट निर्धारित शुल्क क ी सूचना लगा दी जायेगी। सुविधा शुल्क का आरोप झूठा है।
-जगदीश यादव, तहसीलदार अरांई
