अजमेर की शबाना मंसुरी को राष्ट्रीय युवा पुरस्कार

rअजमेर। भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा अजमेर की छात्रा शबाना मंसुरी को समुदाय के प्रति उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए राष्ट्रीय युवा पुरस्कार से सम्मानित किया है। केन्द्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री ने लुधियाना में मंत्रालय द्वारा आयोजित समारोह में शबाना मंसुरी को मैडल से सम्मानित किया। कड़क्का चौक, अजमेर निवासी शबाना मंसुरी ने नेहरू युवा केन्द्र के माध्यम से शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में सामाजिक सेवाओं के क्षेत्र में सेवाएं दी है और आतंकवाद तथा हिंसा एवं जेण्डर से संबंधित मुद्दों के खिलाफ रेलियो तथा महिला सशक्तिकरण के विभिन्न कार्यक्रमों में अपनी भागीदारी निभाई है।

error: Content is protected !!