श्री रमा बैकुण्ठ नाथ मन्दिर में फाग महोत्सव आयोजित

DSC_2126अजमेर / बुधवार श्री राधा कृष्ण सखा परिवार द्वारा फाग महोत्सव श्री रमा बैकुण्ठ नाथ मन्दिर पुष्कर रोड़, अजमेर में आयोजित किया गया है जिसमें प्रख्यात भजन गायक विमल गर्ग, झरनेष्वर सेवा समिति एंव कृष्णा खण्डेलवाल ने फाग के भजन सुनाये एंव फूलो एंव इत्र, गुलाब जल से होली खेली एंव फाग के गीतो पर भक्तो ने नृत्य प्रस्तुत किये उपरोक्त उत्सव के संयोजक श्री अषोक अग्रवाल थे एंव संचालन उमेष गर्ग ने किया उपरोक्त उत्सव में लक्ष्मी नारायण हटूका, चन्द्रप्रकाष षर्मा, विष्णु जी गर्ग, सत्यनारायण जी पालडीवाल, गोकुल अग्रवाल, रमेष मित्तल, सहित अनेक भक्तो ने भाग लिया ।
-उमेष गर्ग
मो: 9829793705

error: Content is protected !!