फिर 5 मोरों की हत्या, नकारा वन अधिकारियों को हटाने की मांग

मोरों की हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई
BP10140779-largeअजमेर। वन विभाग की नाकामी के चलते अजमेर के मांगलियावास धार्मिक स्थल पर फिर 5 मोरों की हत्या हुई है। पीपुल फॉर एनीमल्स के प्रदेश प्रभारी बाबूलाल जाजू ने अजमेर पुलिस अधीक्षक को रजिस्टर्ड डाक व मेल से प्राथमिकी दर्ज कराई है। जाजू ने बताया कि अजमेर जिले के धार्मिक स्थल मांगलियावास में 19 मार्च को 5 मोरों की हत्या कर मांस पकाने की घटना पर रोष प्रकट करते हुए वन विभाग के झूठे व नकारा कार्यप्रणाली की निन्दा करते हुए राज्य के मुख्य सचिव व प्रधान मुख्य वन संरक्षक से अधिकारियों को हटाने की मांग की है। जाजू ने आगे कहा कि वन विभाग दो मोेरों की हत्या की बात स्वीकार कर रहा है। जबकि 5 मोरों की हत्या की घटना घटी है। वन विभाग द्वारा पिछली मोरों की हत्याओं के हत्यारों का आज तक पता नहीं लगा पाना इनकी संदिग्ध कार्यप्रणाली को दर्शाता है। जाजू ने बंूदी जिले के नैनवा के पास बाछोला में 9 मोरों की हत्या की भी प्राथमिकी बंूदी पुलिस अधीक्षक को दर्ज कराई है। जाजू ने आगे बताया कि राष्ट्रीय पक्षी मोर प्रथम अनुसूची में सूचीबद्ध होने के बाद भी वन विभाग इसे हल्के में ले रहा है। जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि अजमेर जिले में मोरों का सफाया होने में देर नहीं लगेगी। जाजू ने आगे बताया कि राज्य पक्षी गोडावण भी वन विभाग की त्रुटिपूर्ण कार्यशैली के कारण लुप्तता के कगार पर पहंुच चुका है।

error: Content is protected !!