अजमेर के 902वें स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर संगीत संध्या

intachअजमेर / अजमेर के 902वें स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर आज बुधवार 26 मार्च, 2014 को शाम 7ः30 बजे से रेडक्रास सोसाइटी हॉल में इण्डियन नेशनल ट्रस्ट फार आर्ट एण्ड कल्चरल हैरिटेज ‘इन्टेक‘ अजमेर चेप्टर के तत्वावधान में संगीत संध्या का आयोजन होगा। इन्टेक अजमेर चेप्टर के संयोजक महेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि इस संगीत संध्या में राजकीय महाविद्यालय के संगीत विभागाध्यक्ष एवं प्रख्यात गायक डॉ. नासिर मोहम्मद मदनी व साथियों द्वारा भजन, गजल व गीतों की मोहक प्रस्तुतियां दी जाएंगी। इस अवसर पर उमेश कुमार चौरसिया द्वारा रचित अजमेर के गीत की संगीतमय प्रस्तुति भी डॉ. मदनी करेंगे। इतिहासकार प्रो. ओमप्रकाश शर्मा द्वारा अजमेर के विषय में लिखित संक्षिप्त आलेख क्या भूलूं क्या याद करूं का विमोचन भी किया जाएगा। कार्यक्रम में प्रवेश निःशुल्क रखा गया है।
-महेन्द्र विक्रम सिंह
संयोजक, इन्टेक अजमेर चैप्टर
उमेश कुमार चौरसिया
सह संयोजक

error: Content is protected !!