अजमेर। अजमेर संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के सांवर लाल जाट विजयी घोषित किए गए। इन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी इण्डियन नेशनल कांग्रेस के सचिन पायलट को एक लाख 71 हजार 983 मतों से पराजित किया। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री भवानी सिंह देथा के अनुसार भारतीय जनता पार्टी के सांवर लाल जाट को 6 लाख 37 हजार 874 मत मिले जबकि इनके निकटतम प्रतिद्वंदी इण्डियन नेशनल कांगे्रस के सचिन पायलट को 4 लाख 65 हजार 891 मत मिले। इस संसदीय क्षेत्र से 10 अन्य और उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे। जिनमें से बहुजन समाज पार्टी के जगदीश को 7 हजार 974, नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी के सांवर लाल को 12 हजार 149, अखिल भारत हिन्दू महासभा के मुकुल मिश्रा को एक हजार 869, अखिल भारतीय आमजन पार्टी के रामलाल को 1 हजार 40, निर्दलीय अनिता जैन को 910, कृष्ण कुमार दाधीच को 1 हजार 15, जगदीश सिंह रावत को 1 हजार 374, नारायण दास सिंधी को 3 हजार 518, भंवर लाल सोनी को 4 हजार 970 तथा निर्दलीय सुरेन्द्र कुमार जैन को 5 हजार 184 मत मिले। श्री देथा ने बताया कि अजमेर संसदीय क्षेत्र के 16 लाख 80 हजार 131 मतदाताओं में से 11 लाख 43 हजार 768 वैध मत पड़े। नन ऑफ दी अबोव (नोटा) में 12 हजार 546 मत, 551 निरस्त मत तथा 34 टेण्डर मत ड़ाले गए।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री भवानी सिंह देथा ने भारतीय जनता पार्टी के सांवर लाल जाट को विजयी घोषित करते हुए प्रमाण-पत्र प्रदान किया। इस मौके पर इस संसदीय क्षेत्र की चुनाव पर्यवेक्षक श्रीमती प्रियंका बसु इंगति भी मौजूद थी।
उल्लेखनीय है कि भारतीय जनता पार्टी के श्री सांवर लाल जाट वर्तमान में अजमेर जिले की नसीराबाद विधानसभा क्षेत्र से विधायक तथा राजस्थान सरकार में जल संसाधन मंत्री है।
अजमेर जिले के आठ विधानसभा क्षेत्रों में सभी उम्मीदवारों को मिले मतों की स्थिति इस प्रकार रही-
विधानसभा क्षेत्र दूदू
विधानसभा क्षेत्र दूदू में भारतीय जनता पार्टी के सांवर लाल जाट को 79 हजार 195 मत मिले जबकि इनके निकटतम प्रतिद्वंदी इण्डियन नेशनल कांगे्रस के सचिन पायलट को 52 हजार 767 मत मिले। इस संसदीय क्षेत्र से 10 अन्य और उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे। जिनमें से बहुजन समाज पार्टी के जगदीश को 1 हजार 248, नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी के सांवर लाल को 1 हजार 533, अखिल भारत हिन्दू महासभा के मुकुल मिश्रा को 252, अखिल भारतीय आमजन पार्टी के रामलाल को 175, निर्दलीय अनीता जैन को 135, कृष्ण कुमार दाधीच को 119, जगदीश सिंह रावत को 168, नारायण दास सिंधी को 429, भंवर लाल सोनी को 636 तथा निर्दलीय सुरेन्द्र कुमार जैन को 656 मत मिले।
इस क्षेत्र के 1 लाख 38 हजार 895 मतदाताओं में से 1 लाख 37 हजार 313 वैध मत पड़े। नन ऑफ दी अबोव (नोटा) 1 हजार 582 मत ड़ाले गए।
विधानसभा क्षेत्र किशनगढ़
विधानसभा क्षेत्र किशनगढ़ में भारतीय जनता पार्टी के सांवर लाल जाट को 99 हजार 685 मत मिले जबकि इनके निकटतम प्रतिद्वंदी इण्डियन नेशनल कांगे्रस के सचिन पायलट को 66 हजार 701 मत मिले। इस संसदीय क्षेत्र से 10 अन्य और उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे। जिनमें से बहुजन समाज पार्टी के जगदीश को 1 हजार 70, नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी के सांवर लाल को 1 हजार 985, अखिल भारत हिन्दू महासभा के मुकुल मिश्रा को 291, अखिल भारतीय आमजन पार्टी के रामलाल को 161, निर्दलीय अनीता जैन को 125, कृष्ण कुमार दाधीच को 155, जगदीश सिंह रावत को 181, नारायण दास सिंधी को 575, भंवर लाल सोनी को 587 तथा निर्दलीय सुरेन्द्र कुमार जैन को 678 मत मिले।
इस क्षेत्र के 1 लाख 73 हजार 794 मतदाताओं में से 1 लाख 72 हजार 194 वैध मत पड़े। नन ऑफ दी अबोव (नोटा) 1 हजार 600 मत तथा टेण्डर मत 9 ड़ाले गए।
विधानसभा क्षेत्र पुष्कर
विधानसभा क्षेत्र पुष्कर में भारतीय जनता पार्टी के सांवर लाल जाट को 75 हजार 852 मत मिले जबकि इनके निकटतम प्रतिद्वंदी इण्डियन नेशनल कांगे्रस के सचिन पायलट को 62 हजार 707 मत मिले। इस संसदीय क्षेत्र से 10 अन्य और उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे। जिनमें से बहुजन समाज पार्टी के जगदीश को 1 हजार 61, नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी के सांवर लाल को 1 हजार 916, अखिल भारत हिन्दू महासभा के मुकुल मिश्रा को 305, अखिल भारतीय आमजन पार्टी के रामलाल को 160, निर्दलीय अनीता जैन को 135, कृष्ण कुमार दाधीच को 161, जगदीश सिंह रावत को 255, नारायण दास सिंधी को 508, भंवर लाल सोनी को 771 तथा निर्दलीय सुरेन्द्र कुमार जैन को 832 मत मिले।
इस क्षेत्र के 1 लाख 46 हजार 418 मतदाताओं में से 1 लाख 44 हजार 663 वैध मत पड़े। नन ऑफ दी अबोव (नोटा) 1 हजार 755 मत तथा टेण्डर मत 7 ड़ाले गए।
विधानसभा क्षेत्र अजमेर उत्तर
विधानसभा क्षेत्र अजमेर उत्तर में भारतीय जनता पार्टी के सांवर लाल जाट को 79 हजार 243 मत मिले जबकि इनके निकटतम प्रतिद्वंदी इण्डियन नेशनल कांगे्रस के सचिन पायलट को 43 हजार 465 मत मिले। इस संसदीय क्षेत्र से 10 अन्य और उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे। जिनमें से बहुजन समाज पार्टी के जगदीश को 520, नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी के सांवर लाल को 814, अखिल भारत हिन्दू महासभा के मुकुल मिश्रा को 93, अखिल भारतीय आमजन पार्टी के रामलाल को 56, निर्दलीय अनीता जैन को 60, कृष्ण कुमार दाधीच को 59, जगदीश सिंह रावत को 60, नारायण दास सिंधी को 151, भंवर लाल सोनी को 314तथा निर्दलीय सुरेन्द्र कुमार जैन को 344 मत मिले।
इस क्षेत्र के 1 लाख 26 हजार 439 मतदाताओं में से 1 लाख 25 हजार 179 वैध मत पड़े। नन ऑफ दी अबोव (नोटा) 1 हजार 260 मत तथा टेण्डर मत 3 ड़ाले गए।
विधानसभा क्षेत्र अजमेर दक्षिण
विधानसभा क्षेत्र अजमेर दक्षिण में भारतीय जनता पार्टी के सांवर लाल जाट को 77 हजार 236 मत मिले जबकि इनके निकटतम प्रतिद्वंदी इण्डियन नेशनल कांगे्रस के सचिन पायलट को 48 हजार 476 मत मिले। इस संसदीय क्षेत्र से 10 अन्य और उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे। जिनमें से बहुजन समाज पार्टी के जगदीश को 692, नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी के सांवर लाल को 686, अखिल भारत हिन्दू महासभा के मुकुल मिश्रा को 134, अखिल भारतीय आमजन पार्टी के रामलाल को 65, निर्दलीय अनीता जैन को 59, कृष्ण कुमार दाधीच को 53, जगदीश सिंह रावत को 80, नारायण दास सिंधी को 153, भंवर लाल सोनी को 287 तथा निर्दलीय सुरेन्द्र कुमार जैन को 373 मत मिले।
इस क्षेत्र के 1 लाख 29 हजार 631 मतदाताओं में से 1 लाख 28 हजार 294 वैध मत पड़े। नन ऑफ दी अबोव (नोटा) 1 हजार 337 मत तथा टेण्डर मत 11 ड़ाले गए।
विधानसभा क्षेत्र नसीराबाद
विधानसभा क्षेत्र नसीराबाद में भारतीय जनता पार्टी के सांवर लाल जाट को 72 हजार 482 मत मिले जबकि इनके निकटतम प्रतिद्वंदी इण्डियन नेशनल कांगे्रस के सचिन पायलट को 61 हजार 490 मत मिले। इस संसदीय क्षेत्र से 10 अन्य और उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे। जिनमें से बहुजन समाज पार्टी के जगदीश को 1099, नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी के सांवर लाल को 1682, अखिल भारत हिन्दू महासभा के मुकुल मिश्रा को 234, अखिल भारतीय आमजन पार्टी के रामलाल को 108, निर्दलीय अनीता जैन को 99, कृष्ण कुमार दाधीच को 137, जगदीश सिंह रावत को 207, नारायण दास सिंधी को 450, भंवर लाल सोनी को 756 तथा निर्दलीय सुरेन्द्र कुमार जैन को 724 मत मिले।
इस क्षेत्र के 1 लाख 40 हजार 861 मतदाताओं में से 1 लाख 39 हजार 468 वैध मत पड़े। नन ऑफ दी अबोव (नोटा) 1 हजार 393 मत ड़ाले गए।
विधानसभा क्षेत्र मसूदा
विधानसभा क्षेत्र मसूदा में भारतीय जनता पार्टी के सांवर लाल जाट को 79 हजार 27 मत मिले जबकि इनके निकटतम प्रतिद्वंदी इण्डियन नेशनल कांगे्रस के सचिन पायलट को 70 हजार 59 मत मिले। इस संसदीय क्षेत्र से 10 अन्य और उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे। जिनमें से बहुजन समाज पार्टी के जगदीश को 1117, नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी के सांवर लाल को 1852, अखिल भारत हिन्दू महासभा के मुकुल मिश्रा को 300, अखिल भारतीय आमजन पार्टी के रामलाल को 151, निर्दलीय अनीता जैन को 148, कृष्ण कुमार दाधीच को 188, जगदीश सिंह रावत को 247, नारायण दास सिंधी को 717, भंवर लाल सोनी को 896 तथा निर्दलीय सुरेन्द्र कुमार जैन को 836 मत मिले।
इस क्षेत्र के 1 लाख 57 हजार 483 मतदाताओं में से 1 लाख 55 हजार 538 वैध मत पड़े। नन ऑफ दी अबोव (नोटा) 1 हजार 945 मत तथा टेण्डर मत 4 ड़ाले गए।
विधानसभा क्षेत्र केकड़ी
विधानसभा क्षेत्र केकडी में भारतीय जनता पार्टी के सांवर लाल जाट को 73 हजार 270 मत मिले जबकि इनके निकटतम प्रतिद्वंदी इण्डियन नेशनल कांगे्रस के सचिन पायलट को 59 हजार 407 मत मिले। इस संसदीय क्षेत्र से 10 अन्य और उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे। जिनमें से बहुजन समाज पार्टी के जगदीश को 1158, नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी के सांवर लाल को 1664, अखिल भारत हिन्दू महासभा के मुकुल मिश्रा को 260, अखिल भारतीय आमजन पार्टी के रामलाल को 162, निर्दलीय अनीता जैन को 149, कृष्ण कुमार दाधीच को 142, जगदीश सिंह रावत को 176, नारायण दास सिंधी को 534, भंवर लाल सोनी को 723 तथा निर्दलीय सुरेन्द्र कुमार जैन को 741 मत मिले।
इस क्षेत्र के 1 लाख 40 हजार 48 मतदाताओं में से 1 लाख 38 हजार 386 वैध मत पड़े। नन ऑफ दी अबोव (नोटा) 1 हजार 662 मत ड़ाले गए।
डाक मत पत्र
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अजमेर संसदीय क्षेत्र में कुल 3 हजार 296 डाक मत पत्र डाले गए जिसमें से 2 हजार 733 डाक मत पत्र वैध पाए गए। भारतीय जनता पार्टी के सांवर लाल जाट को 1 हजार 884 डाक मत मिले जबकि इनके निकटतम प्रतिद्वंदी इण्डियन नेशनल कांगे्रस के सचिन पायलट को 819 डाक मत मिले। इस संसदीय क्षेत्र से 10 अन्य और उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे। जिनमें से बहुजन समाज पार्टी के जगदीश को 9, नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी के सांवर लाल को 17, अखिल भारतीय आमजन पार्टी के रामलाल को 2, कृष्ण कुमार दाधीच एवं नारायण दास सिंधी को एक-एक डाक मत मिले। कुल पड़े डाक मत पत्रों में से 551 निरस्त हुए जबकि नन ऑफ दी अबोव (नोटा) 12 मत पाए गए।